IES में अभिषेक यादव का देश में दूसरा स्थान

24 Dec 2022

-गाजीपुर के लाल ने रोशन किया नाम

बुलंद आवाज ब्यूरो

------------------

गाजीपुर : देवकली ब्लाक के रसूलपुर पचरासी निवासी अभिषेक यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित IES की परीक्षा मे पूरे देश मे दूसरा रॆंक प्राप्त कर देवकली ब्लाक सहित गाजीपुर जनपद का नाम रोशन किया हॆ।अभिषेक यादव के पिता लालधर सिंह यादव केंद्रीय विद्यालय उड़ीसा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

दिल्ली में हैं सिविल इंजीनियर
अभिषेक ने हाईस्कूल व इण्टर नवोदय विद्यालय वाराणसी से करने के बाद बीटेक व एम टेक IIT बीएचयू से किया। वह डीआरडीओ दिल्ली मे सिविल इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं।शुरु से ही मेधावी छात्र रहने के बाद तॆयारी का क्रम जारी रहा। जिससे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 23 दिसंबर को घोषित IES की परीक्षा मे दूसरी रॆंक हासिल किया। सफलता मिलने पर सगरा पीजी कालेज के प्रबंधक कॆलाश यादव, रत्ना यादव, अमित यादव, प्रोफेसर डा० राजकुमार यादव, डा० पिंटू यादव,रामरुप यादव, राजेश यादव ने सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार