मऊ में टीका लगवाने को 174 परिवार हुए राजी, हुआ टीकाकरण
18 Nov 2022
-608 उदासीन परिवारों को जागरुक करने में जुटी यूनिसेफ टीम
-टीके लगवाने से 12 बीमारियों से बचाव का टिप्स दे किया राजी
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक, उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सात से 20 नवंबर तक जिले के तीन ब्लाकों रतनपुरा, मुहम्मदाबाद गोहना, बड़रांव के साथ मऊ के नगरीय क्षेत्र में अभियान चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल ने दी।
तीन ब्लाकों व शहर में अभियान
सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इन तीन ब्लाकों और शहरी क्षेत्र के 608 परिवार के लोगों ने टीकाकरण से मना कर दिया था। यूनिसेफ के द्वारा इस अभियान के तहत 174 परिवारों को मोबलाइज कर टीकाकरण किया गया। आगे और इन क्षेत्रों में टीकाकरण के फायदे को ना जानने वाले या उदासीन परिवारों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये टीकाकरण के बाद होने वाले फायदे को लेकर जागरुक किया जा रहा है।
इन बीमारियों से होता है बचाव
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नोडल डॉ. बीके यादव ने बताया कि यूनिसेफ की टीम ब्लॉक व जिला स्तर पर बहुत ही सतर्कता से कार्य कर रही है। टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। इसमें टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार आदि प्रमुख हैं। नियमित टीकाकरण न कराने से बच्चे उक्त में से किसी भी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों का नाम और संख्या भी साझा की गई। साथ ही सहयोग करने की अपील की गई।
प्रधान-सभासद का भी सहयोग
डीआईओ डॉ. यादव ने बताया कि जगह-जगह जागरूकता शिविरों में ग्राम के प्रधान, सभासद, कोटेदार, हेल्थ सुपरवाइजर, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति, सहायक अध्यापक, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य सभी का सहयोग लिया जा रहा है। इन सभी का संवेदीकरण के माध्यम से जन-जन तक टीकाकरण का लाभ पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
शहर के चार मुहल्ले टारगेट पर
यूनिसेफ के डीएमसी सौरभ ने बताया कि टीकाकरण का यह अभियान रतनपुरा, बढ़राव, मोहम्मदाबाद गोहना इन तीन ब्लाकों के साथ मऊ शहर में चलाया जा रहा है जिसमें रतनपुरा ब्लाक के ग्राम बेलौंझा, मखनवा, गाढ़ा, जमीन सहरुल्ला, मखानवा, मऊ शहर क्षेत्र के पठान टोला, पूराजहापूरा, डोमनपुरा, छितनपुरा, मुहम्दाबाद गोहना ब्लाक के खैराबाद, अतरारी, भीरा, जमालपुरा वहीं बढ़राव ब्लाक के महुवाबारी गांव में 608 टीकाकरण को लेकर उदासीन परिवारों के लिये यूनिसेफ की ब्लॉक मोबिलाइजेशन टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।