एलआईएस खुरहट में बाल दिवस पर बच्चों ने की मौज

15 Nov 2022

-पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरु के जन्मदिन पर प्लेग्रुप की बच्चियों ने काटा केक
-स्कूल कैंपस में हुई दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं, प्रिंसिपल ने बच्चों को सराहा

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
लोहिया इंटरनेशनल स्कूल खुरहट में 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। नेहरु जी का जन्मदिवस बाल दिवस के रुप में मनाये जाने से बच्चों की मौजा ही मौजा रही। प्ले ग्रुप की बच्ची इनाया कौशर व जान्हवी यादव ने नेहरु के जन्मदिन पर केक काटा। इसके अलावा कालेज कैंपस में दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने बढ़कर भागीदारी की। प्रिंसिपल संगीता यादव ने बच्चों की सराहना की।
इन्होंने बढ़ाया बच्चों का उत्साह  
इस मौके पर टीचर्स रमेश यादव, हेमलता मौर्या, अमीना परवीन, रेणुका राय, कंचनलता यादव, अंजलि सिंह, नाजिया, राशि विश्वकर्मा, आफिस इंचार्ज अरविन्द प्रजापति, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज सेवक चौहान, सरदार राम सिंह, कैम्पस इंचार्ज बिन्दकला आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 
 



अन्य समाचार