मऊ में मधुमेह से बचाव को डा.संजय सिंह ने दिया टिप्स 

14 Nov 2022

-शारदा नारायण अस्पताल परिवार ने निकाली जागरुकता रैली
-मधुमेह दिवस पर गोष्ठी व निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ :
विश्व मधुमेह दिवस पर सोमवर को शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट एवं लायंस क्लब मऊ के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई। अस्पताल के चैयरमेन डॉ. संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली अस्पताल परिसर से शुरू होकर ग़ाज़ीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड़ होते हुए अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में जागरूकता नारे और जागरूकता सन्देश लिखे बैनर के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत अस्पताल परिसर में गोष्ठी एवं निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्धघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया गया। 
जागरुकता रैली से बेहतर संदेश : सीएमओ 
सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद सराहनीय कार्य है।  इससे समाज को एक बेहतर सन्देश मिला है। उपस्थित लोगों को एक बेहतर समाज बनाने के लिए और खुद को स्वस्थ रखने के लिए शपथ भी दिलवाई। चैयरमेन डॉ. संजय सिंह ने बताया कि वर्ल्ड डायबिटीज डे की इस साल की थीम एक्सेस टू डायबिटीज एजुकेशन है। डायबिटीज एक तरह का मेटाबोलिक डिसऑर्डर होता है। इस बीमारी के बारे में शिक्षित वर्ग के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा सकती है। नियमित रूप से एक्सरसाइज करके व्यक्ति अपने आप को इस बीमारी के रिस्क से बाहर ला सकता है। 
युवा हो रहे तेजी से शिकार 
डा.सिंह ने कहा कि डायबिटीज डे को मनाने के क्रम में जागरूकता फैलाना आवश्यक है, ताकि सब लोगों को इसके लक्षणों और कब से उपचार करवाना शुरू करना है, इस बारे में पता चल सके। भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई युवा भी इस बीमारी का तेजी से शिकार हो रहे हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह लोगों की गलत लाइफस्टाइल और खानपान है। डायबिटीज के मरीजों को अपने आहार पर खास ध्यान रखना पड़ता है। इस बीमारी में मरीजों को लो कॉर्ब और हाई प्रोटीन डाइट लेने की सलाह दी जाती है। है ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे। कार्यक्रम का संचालन मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह ने किया। 
इन स्थानों पर लगा शिविर 
इस मौके पर नगर के मिर्जाहादीपुरा, औरंगाबाद, शाही कटरा मैदान और चौक पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया। वहां  लगभग 450 लोगों की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया गया। डॉ. एकीका सिंह, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. रुपेश  सिंह, पूर्व चैयरमेन अरशद जमाल आदि लोग मौजूद रहे।
 



अन्य समाचार