नेशनल रेस के स्टार्टर रतनपुरा के ओमप्रकाश का गांववापसी पर सम्मान 

27 Oct 2022

-गुजरात में हुए 36वें नेशनल गेम में अदा की भूमिका
-रिकार्डधारी खिलाड़ियों से मिलने का मिला सौभाग्य 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ :
ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें लोग जानते तक नहीं। यह प्रतिभाएं जब सफलता हासिल कर सामने आती हैं तो लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। ऐसे ही एक स्पोर्ट्स मेधा ओमप्रकाश यादव के रूप में सामने आया है, जिसकी काबिलियत गांववासी नहीं जानते थे। वह 36वें नेशनल गेम गांधीनगर गुजरात से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर वापस लौटे तो लोग उनकी प्रतिभा के कायल हो गए।
होरो की मठिया के हैं निवासी 
यह प्रतिभावान गेम स्टार्टर ओमप्रकाश यादव हैं। इन्हें एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से टेक्निकल ऑफिसियल के तौर पर नेशनल गेम में स्टार्टर की भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया था। यह रतनपुरा प्रखंड के दतौड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत होरों की मठिया पुरवा के निवासी हैं। दतौड़ा ग्राम प्रधान पारसनाथ यादव के छोटे भाई हैं।
खेल में है गहरी रुचि 
ओमप्रकाश यादव स्पोर्ट्समैन हैं। खेल में उनकी गहरी रूचि है। यही वजह है कि वह नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला से स्पोर्ट्स कोचिंग में डिप्लोमा लेने के उपरांत गेम के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहते थे। उनके हेड अर्जुन सिंह राणा ने नेशनल गेम में इन्हें टेक्निकल ऑफिशियल के तौर पर इनकी अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए स्टार्टर के तौर पर नेशनल गेम में भेजा। यहां पर इन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस, शार्ट रेस तथा बाधा दौड़ के प्रतिभागियों के लिए स्टार्टर की भूमिका अदा की।
गांधीनगर में हुआ आयोजन 
36वें नेशनल गेम गांधीनगर गुजरात के आईआईटी के मैदान में आयोजित था। इसमें प्रतिभागियों तथा गेम से जुड़े कोच,  टेक्निकल स्टॉफ को 28 सितंबर को वहां रिपोर्ट करनी थी ,जबकि गेम 29 सितंबर से प्रारंभ होकर के 5 अक्टूबर तक चला। महिला रिले दुतीचंद का 100 मीटर में इंडिया रिकार्ड है। दूसरी तरफ गोला फेक में तेजेंद्रपाल सिंह का भी अपना इंडिया रिकार्ड है। उक्त दोनों प्रतिभाओं ओमप्रकाश को मुलाकात का अवसर मिला।
गांव में भव्य स्वागत 
ओमप्रकाश यादव अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उपरांत  गांव लौटे तो लोगों ने उनका भव्य ढंग से स्वागत किया। ओमप्रकाश अपनी व्यवहार कुशलता और सादगी के लिए गांव में जाने जाते हैं परंतु नेशनल गेम में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका होगी, इसे गांव वाले नहीं जानते थे। नेशनल गेम में जैसे ही उनकी शानदार भूमिका उजागर हुई लोगों ने इन्हें हाथोंहाथ लिया। ओमप्रकाश यादव आजमगढ़ मंडल से अकेले ऐसे थे, जिनका नेशनल गेम के लिए स्टार्टर की भूमिका निर्धारित की गई थी। राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ शिरकत करने का ओमप्रकाश यादव को यह पहला अवसर मिला था, जहां पर ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करने का मौका मिला, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना रिकॉर्ड बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश यादव के छोटे भाई राजकुमार यादव उत्तर प्रदेश पुलिस के वाराणसी स्थित पुलिस कमिश्नरेट में आरक्षी हैं। वहीं दूसरी तरफ ओम प्रकाश यादव की धर्मपत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस के लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हैं।
इन्होंने दी बधाई 
स्पोर्ट्समैन स्टार्टर ओम प्रकाश यादव जब नेशनल गेम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर वापस लौटे तो लोगों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में भाजपा नेता भगवानदास  गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्त, प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण साहू, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, समाजसेवी जयप्रकाश पटेल, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ यादव, युवा व्यापारी नेता पंकज कुमार गुप्त, दिनेश मेगा मार्ट के पार्टनर पवन कुमार गुप्ता, समाजवादी नेता अशोक कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर इत्यादि प्रमुख हैं।



अन्य समाचार