मऊ में प्रदीप पहलवान ने मनोज को किया चित
06 Oct 2022
-विजयदशमी पर जंगपाल सिंह की स्मृति में आदेडीह में हुई कुश्ती
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : विजयदशमी के अवसर पर स्व0 जंगपाल सिंह की स्मृति में आदेडीह में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने किया। रामस्वरूप भारती विद्यालय के प्रबन्धक रामाश्रय सिंह एवं दल्लन सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाया। मनोज पहलवान व प्रदीप पहलवान के बीच हुई कुश्ती में प्रदीप पहलवान ने दाव मार करके अपने प्रतिद्धन्दी को चित कर दिया। योगेन्द्र यादव भलया व उमेश पहलवान जोगरा के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी।
बराबरी पर छूटी शिवपाल व अनिल की कुश्ती
शिवपाल भलया व अनिल जोगरा के बीच भी कुश्ती बराबर रही। सूर्यकान्त यादव भलया ने वाराणसी के पहलवान को दो मिनट में चित करके जीत हासिल की। इसी प्रकार मऊ, भलया, गाजीपुर, वाराणसी, गोरखपुर, पंजाब, हरियाणा से आये पहलवानों की कुश्ती हुई।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, पूर्व प्रधान छन्नू यादव, आशीष सिंह, पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य एके मिश्रा, मुहम्मदाबाद गोहना की ब्लाक प्रमुख रानू सिंह, कमलेश सिंह, ओमकार सिंह, सोनू सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रामानुज प्रताप सिंह और भलया के अखाड़े के पहलवान एवं कोच रमाशंकर यादव, सरवां अखाड़े के पूर्व जिला जिला केसरी मंगला सिंह, रामाश्रय सिंह व मुख्य आयोजक हृदय नारायण सिंह, विजय नारायण सिंह, जयनारायण ंसिह, रामजन्म सिंह, त्रिभुवन सिंह, प्रधान सरवा बैजनाथ यादव, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी हजारी सिंह, जितेन्द्र यादव, संजय सिंह, अजीत सिंह, बनारसी, भोला यादव, रामअवध यादव, रामायन यादव, मुन्ना सिंह, प्रधान भलया अरविन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में रामाश्रय सिंह ने आये हुए सभी पहलवानों का स्वागत एवं सभी लोगों का सम्मान किया।