देश में पहली बार 473 लाशों का अस्थि कलश एक साथ मां गंगा को समर्पित
27 Aug 2022
-मऊ के लावारिश शवों के थे अस्थि कलश, मारकंडे महादेव में बहे अविरल धारा में
-अंतिम संस्कार के बाद देवाश्रम संस्था ने संजोकर रखी थी अस्थियां, हुआ जयघोष
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : 473 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली देवाश्रम संस्था ने शनिवार को एक और पुनीत कार्य किया। संजोकर रखे गये अस्थि कलशों की यात्रा निकाली। वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन अर्चन कर राम नाम सत्य है, जय शिव-जय शिव के उद्घोष के साथ ट्रक में रखे अस्थि कलशों की यात्रा निकली। शहर के तमसा तट निकली यात्रा गाजीपुर व वाराणसी के बीच मारकंडेय धाम तक गई। यहां गंगा की अविरल धारा में अस्थि कलशों को विसर्जित किया गया। देश में पहली बार इस प्रकार की अस्थि कलश यात्रा का यह दृश्य अपने आप में अलग और ऐतिहासिक था। पूरे भारत में अब तक एक साथ 473 अस्थि कलश को पहली बार गंगा में विसर्जित किया गया।
कौशलेंद्र महाराज ने किया रवाना
जिला चिकित्सालय परिसर के देवाश्रम के लाश घर में संरक्षित लावारिस शवों के अस्थि कलशों की गंगा विसर्जन यात्रा, संरक्षित 473 अस्थि कलश एक फूलों से सुसज्जित डीसीएम पर रखने के उपरान्त पुरोहित कन्हैया पाण्डेय द्वारा मंत्रोचार के साथ पूरे विधि विधान से पूजन किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि नाथ बाबा मठ रसड़ा बलिया के महंथ कौशलेन्द्र गिरी महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शहर के तिरंगा तिराहा, मुंशीपुरा तिराहा, बालनिकेतन तिराहा होते पद यात्रा के रूप में भीटी चौक स्थित शिव मंदिर तक पहुंची।
नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर किया नमन
अस्थि कलश विसर्जन यात्रा पर पूरे शहर में जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर नमन किया। यात्रा घंटा घड़ियाल, ढोल, नगाड़े बाजे घंट ध्वनियों के साथ राम नाम सत्य है व जय शिव जय शव के उद्घोष के साथ प्रारम्भ हुई। भीटी से चार पहिया वाहनों द्वारा अस्थि कलश विसर्जन यात्रा श्री मार्कण्डेय महादेव मन्दिर कैथी के समीप गंगा घाट पहुंची। वहां समस्त 473 अस्थि कलशों को देवाश्रम के पदाधिकारीयों सहित अन्तिम संस्कार दल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राम नाम सत्य है व जय शिव जय शव के उद्घोष के साथ गंगा जी में अस्थि विसर्जित किया गया।
पीएन सिंह के पुनीत कार्य को सराहा
डॉ.पीएन सिंह के मऊ में लाश घर की स्थापना और 473 लावारिस लाश के अस्थि कलश को पवित्र रूप से गंगा में विसर्जित करने के इस नेक काम को सर्व सहाय फाउंडेशन के फाउंडर प्रमोद कुमार ने सराहा। फाउंडेशन के सदस्य सुनील कुमार दुबे सोनू, सुमंत कुमार, आनन्द कुमार, रमेश कुमार, अभितोश तिवारी को भेज कर मऊ से अस्थि कलश यात्रा रवाना होने से पहले, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ कार्टूनिस्ट मुन्ना दूबे के हाथों स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
पदयात्रा में शामिल प्रमुख लोग
पद यात्रा में दिनेश सिंह, डा. ओपी सिंह, हरिद्वार राय, आलोक राय, बुद्धिमान विश्वकर्मा, नमो नारायण सिंह, दयाराम यादव, डा. आशुतोष राय, सर्वेश राय, रामनाथ राम, अमरेश, मोलक यादव, राजेश सिंह गुड्डू, धीरेन्द्र सिंह, जयराम यादव, राज जायसवाल, अजीत विश्वकर्मा, अभिषेक प्रकाश सेंगर, आशा सिंह, लीलावती देवी, अक्षरा सेंगर, लल्लन, सौरभ मद्धेशिया, संतोष बरनवाल, अभिषेक खंडेलवाल, गुड्डू सिंह, राजेंद्र राजभर, चंद्र प्रकाश सिंह चन्नर, मुकेश, देवी सिंह, शिवशंकर सिंह, हरीश सिंह, अमरजीत चौधरी, रमेश बरनवाल, हरिश्चन्द मद्धेशिया सहित देवाश्रम के प्रबन्ध निदेशक पीएन सिंह सम्मिलित रहे।