मऊ में रोजगार मेले में 39 का चयन
09 Aug 2022
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर आई०टी०आई० कैम्पस सहादतपुरा मऊ में दिनांक 08 अगस्त 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 03 कंम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में कुल 65 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी लाभार्थियों मे से उ०प्र० परिवहन निगम, डिपो मऊ द्वारा 03, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेद (opc) प्रा० लि० द्वारा 06, तथा डाबर आयुर्वेदिक इण्टर प्राइजेज द्वारा 30 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से कुल 39 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन में कार्यालय के एम0आर0 प्रजापति, सेवायोजन अधिकारी सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य समाचार