मऊ में सौ मीटर दौड़ में मोहन ने मारी बाजी
02 Aug 2022
-युवा कल्याण विभाग ने ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद का किया आयोजन
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क रकौली परदहा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार ब्लॉक प्रमुख परदहा रहे। इसमें विभिन्न विधाओं में विभिन्न गांवो से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
दो सौ मीटर दौड़ में गोलू अव्वल
100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मोहन राजभर, द्वितीय स्थान किशन, तृतीय स्थान शराफत अली, 200 मीटर दौड़ में प्रथम गोलू कनौजिया, द्वितीय स्थान शिवम यादव, तृतीय मिथिलेश यादव, 400 मीटर दौड़ में प्रथम धर्मेंद्र साहनी, द्वितीय स्थान अनुज प्रताप सिंह, तृतीय स्थान कृष्ण मोहन ने प्राप्त किया।
कुश्ती में फिरोज ने जीता खिताब
कुश्ती में फिरोज अहमद प्रथम स्थान, जितेंद्र यादव द्वितीय स्थान लंबी कूद में धर्मेंद्र साहनी प्रथम, मोहन राजभर द्वितीय व आशीष रहे। वालीबाल में प्रथम स्थान रकौली एवं द्वितीय स्थान सरवां ने हासिल किया। कबड्डी में खिल्ला प्रथम और द्वितीय स्थान पर ओन्हाइच की टीम रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रकौली एवं संचालन शैलेंद्र सिंह व्यायाम प्रशिक्षक ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनबोध कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। रंजन कुमार यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रानीपुर, अवनीश पांडेय, सुनील कुमार, जगजीवन, विनोद पासवान आदि मौजूद रहे।