मऊ में नागपंचमी पर 49 जोड़ी पहलवानों ने आजमाया दांव 

02 Aug 2022

-पांच जिलों के पहलवानों ने किया प्रतिभाग, दर्शकों का भी लगा रहा जमघट
-तमसा तट पर सर्वेश्वरी मुक्तिधाम के बाबा देहलुदास अखाड़े पर हुआ दंगल 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ :
तमसा तट पर सर्वेश्वरी मुक्तिधाम स्थित बाबा देहलुदास अखाड़े पर नागपंचमी पर मंगलवार को पहलवानों ने अपना करतब दिखाया। 49 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया। पांच जिलों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। दर्शकों का जमघट लगा रहा। वरिष्ठ समाजसेवी जगत नारायण सिंह ने नवनिर्मित अखाड़े का फीता काटकर उद्घाटन किया। 
50 साल बाद शुरु हुआ अखाड़ा : डा. संजय सिंह 
शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक डॉ.संजय सिंह ने कहा कि 50 वर्षों बाद इस स्थल पर अखाड़ा का आरंभ किया गया है। निकट भविष्य में अखाड़े को पूर्वांचल स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से समृद्ध किया जाएगा। परंपरा को संरक्षित और समृद्ध किया जाएगा। व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह ने आगंतुक अतिथियों का साफा बांधकर पहलवानों से हाथ मिलवाया। गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और स्थानीय जनपद के पहलवानों के बीच कुश्ती हुई। 
साधू ने मनोहर व नवल का मिलवाया हाथ 
समाजवादी पार्टी मऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधू ने मनोहर पहलवान भलया व नवल पहलवान देवरिया का हाथ मिलाकर उनकी कुश्ती का शुभारंभ किया। इस कुश्ती में मनोहर पहलवान ने नवल को पटखनी दी। दगंल में और कई जोड़ी कुश्ती हुई। अजय सहरोज ने सोनू भड़सर को पटखनी दे दी। 
इन्होंने उत्साहपूर्वक बढ़ाया हौसला 
करतब दिखाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। डा. एससी तिवारी, डॉ.सुजीत सिंह, डॉ.राहुल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष सिंह, डा. सीता राय, पूजा राय, छवि सिंह, रजनीश सिंह, डॉ. नागेंद्र सरदेश पांडेय सहित नगर व दर्जनों गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक पहलवानों का हौसला बढ़ाया। आयोजन व्यवस्था में राम अवध मौर्य, विजय सिंह टुनटुन, बाल गोविंद, राजमुनि, रूपचंद, बबलू, शशिकांत, विनय सोनकर, धनंजय कुशवाहा, प्रकाश, राजेश गिहार आदि लगे रहे। 



अन्य समाचार