मऊ में चाइनीज उत्पादों की होलिका जलाने का ऐलान
02 Aug 2022
-स्वावलंबी भारत अभियान के मुख्य अतिथि अजय कुमार का चाइना के सामानों के बहिष्कार का ऐलान
-प्रेसवार्ता में बोले, हृदय में भारत का भाव लाने के लिये सुबह गुड मार्निंग की जगह बोलना होगा सुप्रभात
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : स्वदेशी जागरण मंच के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि संसद परिषद बैठ गया है। हम चाइनामुक्त अभियान चलाएंगे। चाइना के सामानों का बहिष्कार करेंगे। आने वाले नव वर्ष पर चाइना के उत्पादों की होलिका जलाकर भारतीय वस्तुओं के उपयोग का संकल्प करेंगे। यह आपको करना है। यह सब कुछ तभी होगा, जब हमारे हृदय में भारत का भाव होगा। इसके लिये हमारी भाषा, बोली, सुबह उठकर अभिवादन भारत की भाषा में करना होगा। गुड मार्निंग, गुड आफ्टरनून, गुड नाइट से नहीं होगा भारत का भाव नहीं होगा, बल्कि जयराम जी, प्रणाम, सुप्रभात, जय श्रीराम बोलना होगा। ऐसा करके नया मऊ, नया प्रदेश व देश बनाएंगे। श्री कुमार मंगलवार को शहर के डीसीएसके पीजी कालेज में भारतीय जनता पार्टी की सहभागिता वाले स्वावलंबी भारत अभियान में बतौर मुख्य अतिथि मीडिया से रुबरु थे।
प्राकृतिक खेती कर भारत को करेंगे समृद्ध
उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता के 75वें वर्ष की पूर्णता पर देश भर में 70 हजार स्टार्टअप के साथ देश ने नए भारत में अपना कदम आगे बढ़ाया है। देश के अन्दर 8 करोड़ हेक्टेयर भूमि पर जो खेती बाड़ी हो रही है उसे अब प्राकृतिक खेती के रूप में परिवर्तित करने से स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत का लक्ष्य पूरा होगा। साथ ही 7 करोड़ हेक्टेयर भूमि जो उसर, बंजर और जलमग्न है, उसे उपजाऊ बनाने से 10 करोड़ युवा अपने जीवन को संवार सकेंगे। आज कृषि की भागीदारी भारत की जीडीपी में 19 प्रतिशत है। फूड प्रोसेसिंग, कैश क्राप फसलों के द्वारा, एफपीओ फार्मेशन के द्वारा, फल एवं सब्जी के संरक्षण के लिए स्मालर कोल्ड स्टोरेज के द्वारा, नई मंडी के विकास की संभावनाओं के द्वारा करोड़ों हाथों को काम देते हुए जीडीपी की ग्रोथ को 30 प्रतिशत तक ले जा सकते हैं।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री में होगा नया प्रयोग
आगे कहा कि स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर, रोजगार सृजन केन्द्र, फर्स्ट जेनरेशन इन्टरप्रेन्योरशिप एवं न्यू स्टार्टअप ही हमारे भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य को छूने में अवसर प्रदान करेंगे। सौभाग्य से मऊ जनपद पिछली अनेक शाताब्दियों से भारत के हूनर (आर्टिजन) आधारित उत्पादन का केन्द्र रहा है। इसे नए रूप में हमें संवारने का काम करना है। आज वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट ने टेक्सटाइल प्रोडक्शन का विराट अवसर दिया है। टेक्सटाइल इण्डस्ट्री में नवाचार का प्रयोग करते हुए पंरपरांगत रेशों के अतिरिक्त केले का रेशा, हेम्प फाइबर, बैम्बू फाइबर आदि रेशों के प्रयोग से साड़ी के अतिरिक्त अन्य कपड़ों व ड्रेस मैटेरियल के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
कपड़े यहीं पर बनेंगे गुणवत्तापूर्ण
उन्होंने कहा कि हजारों पावरलूमों से निकलने वाले कच्चे कपड़ों को कहीं दूर न ले जाकर मऊ में ही आधुनिक मशीनों द्वारा प्रोसेसिंग करके उच्च गुणवत्तापूर्ण किया जाय। इसे कामन फैसेलिटी सेन्टर (सीएफसी) और क्लस्टर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के द्वारा विकसित करना होगा। आज मऊ के सभी गांवों में नित्य प्रयोग होने वाले उत्पाद डिटर्जेन्ट (साबुन-सर्फ), अगरबत्ती, पूजा बत्ती, चप्पल, मोजे, दन्त मंजन, कापी, पेन, स्याही, चटनी, अचार, जैम, जैली, पापड़ आदि सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से इस अभियान के समर्थन में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र, कौशल विकास केन्द्र, जिला उद्यान विभाग और जिला कृषि विभाग सहयोग देने हेतु तत्पर है।
21 अगस्त को मनेगा उद्यमिता दिवस
उन्होंने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के प्रथम चरण में मऊ के अन्दर सभी ब्लाकों से चयनित प्रतिभागियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो चुकी है। 09 ब्लाकों में से चार ब्लाक में हुनर विकास की कार्यशाला सम्पन्न हो चुकी है। उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के रुप में इस अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन विगत 15 जुलाई को डीसीएसके पीजी कालेज में हो चुका है। इस सम्मेलन के द्वारा नव उद्यमियों को सम्मानित करके यह वातावरण तैयार किया जाता है कि जॉब-सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनना वर्तमान भारत में राष्ट्र निर्माण की प्रमुख आवश्यकता हो गई है। इस अभियान के द्वारा प्रत्येक ब्लाक में उद्यमिता प्रोत्साहन का आयोजन सुनिश्चित हो गया है जो 21 अगस्त के पूर्व सम्पन्न हो जायेगा। जनपद के सभी एडेड डिग्री कालेज, आईटीआई और पालिटेक्निक के अन्तर्राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस 21 अगस्त के अवसर पर आयोजित करने का स्वावलंबी भारत अभियान का संकल्प है।
हर ब्लाक में एक समन्वयक टोली
इस अभियान के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में एक समन्वयक टोली का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक समन्वयक, दो सह-समन्वयक, 25 प्रगतिशील किसान अलग-अलग ग्राम सभाओं से रहेंगे जो आने वाले दो वर्षों तक 5 कार्यों के विकास में सम्पूर्ण ब्लॉक को सक्रिय रखेंगे।
अभियान में इस पर होगा अमल
01- एफपीओ निर्माण में सहभागिता।
02- टाउन एरिया या बाजार में सब्जी एवं फलों के संरक्षण हेतु स्मालर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण ।
03- ब्लॉक केन्द्र पर स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर ।
04- ब्लॉक के अर्न्तगत किसी भी डिग्री कालेज या आईटीआई, पालीटेक्निक कालेज में रोजगार सृजन केन्द्र।
05- पहले चरण में प्रत्येक ब्लॉक से स्वरोगार करने वाले 10 नये उद्यमियों को तैयार करना और 05 नये स्टार्टअप खोजना ।
इन संगठनों की है भागीदारी
प्रेसवार्ता में 20 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख संगठन स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, सहकार भारती, सेवा भारती, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल, रोटरी इण्टरनेशनल आर्य समाज, लोक कल्याण सेवा न्यास, समर्थ नारी, समर्थ भारत स्वाभिमान - युवा भारत आदि हैं।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर रमेश राय, भरत थरड, डीसीएसके पीजी कालेज के प्राचार्य डा.सर्वेश पांडेय, चंद्रप्रकाश राय, आनंद प्रताप सिंह, संगीता द्विवेदी मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा, जनार्दन शर्मा, भानुप्रताप सिंह, आजाद यादव, नंदलाल सोनकर, मुकेश चौहान, उमेश आदि मौजूद थे। संचालन नुपूर अग्रवाल ने किया।