क्यों बंद हो रहा है कपिल शर्मा का कॉमेडी शो
23 Dec 2015
दो सालों से जारी कपिल शर्मा का टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बदं होने जा रहा है। इसको बंद करने का फैसला खुद कपिल शर्मा ने ही किया है। 22 जून 2013 को प्रसारित हुए पहले एपिसोड के बाद इस शो ने कभी उलट कर पीछे नहीं देखा। इस टीवी शो ने न केवल कपिल शर्मा बल्कि इसके किरदार दादी अली असगर गुत्थी सुनील ग्रोवर नौकर चंदन प्रभाकर या कपिल की पत्नी सुमोना चक्रवर्ती को इस कदर मशहूर कर दिया कि अब ये सभी फिल्मों में अपना उज्ज्वल भविष्य देखने लगे हैं। हाल ही में आई कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं खूब लोकप्रिय हुई। शो ने एक दौर वो भी देखा जब इसके सेट पर आग लग गई और पूरा सेट तबाह हो गया। लगा कि अब इस टीवी शो का सफर यही खत्म हो गया। लेकिन कपिल शर्मा ने जान लगा दी और अपने शो को फिर से खड़ा कर लिया। अब जब इस शो की लोकप्रियता चरम पर है देश के घर घर में इसकी चर्चा है तो कपिल शर्मा इसे बंद करने जा करने जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है कपिल शर्मा की चैनल के रवैये से नाराजगी कपिल की नाराजगी की मुख्य वजह है कुछ महीनों पहले शुरू हुआ शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ जिसे कृष्णा सुदेश और भारती होस्ट कर रहे हैं। नाराजगी इतनी ही नहीं कि टीवी चैनल कपिल शर्मा के शो की महज नकल कर रहा है। पूरा फॉर्मेट वही रख रहा है। बल्कि हस्तक्षेप यहां तक की चैनल कपिल शर्मा के शो में आने वाले सितारों को भी प्रभावित कर रहा है। कॉमेडी नाइट्स की टीम का आरोप है कि चैनल कॉमेडी नाइट्स में आने वाले कलाकारों को कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी जाने के लिए कहता है। कपिल ने बीबीसी से बात करते हुए माना दोनों ही शो के नाम और फॉर्मेट लगभग एक जैसे हैं और अब वो हमारी कॉपी भी कर रहे हैं। ऐसे में शो पर की जाने वाली मेहनत बेकार है। सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा के शो का सितारों के मन अपना एक अलग ही रैपो है। अब यह शो उस स्तर पर है कि सितारे खुद ही अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यहां आना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही शुरू हुए दूसरे टीवी शो को लेकर सितारे उतने सहज नहीं हैं। कपिल के मुताबिक चैनल उनकी लोकप्रियता को गलत तरीके से भुनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अपने शुरुआती दौर में बहुत मेहनत से सितारों को अपने कार्यक्रम बुलाने की प्रथा शुरू की थी। लेकिन अब चैनल बिना किसी मेहनत के कपिल के बिनाह पर दूसरे कार्यक्रम में सितारों भेजने की कोशिश कर रहा है।