खुल गई परिणिती चोपड़ा की पोल सबके सामने आ गई सच्चाई

23 Dec 2015

परिणिती ने अपने नए अवतार को पाने के लिए मोटी रकम खर्च की

अपनी फिटनेस वाली तस्वीरें जारी करने के बाद परिणिती चोपड़ा सबको सलाह दे रही हैं कि उन्हें कैसे अपने खाने-पीने पर नियंत्रण रखना चाहिए अलग अलग तरह की कसरत करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐसा ही किया। परंतु बॉलीवुड में चर्चा है कि यह सही नहीं है। परिणिती ने करीब 10 लाख रुपये खर्च करके ऑस्ट्रिया के एक क्लीनिक की मदद से नया रूप रंग पाया है।
ज्ञान बांटना दुनिया के सबसे आसान कामों में से है। इन दिनों परिणिती चोपड़ा यही कर रही हैं। जब से उन्होंने अपनी नई फिटनेस वाली तस्वीरें सोशल संसार में जारी कीं तब से वह बता रही हैं कि यह सब उनके लिए कितना कठिन था। पहली ही फिल्म से अपने वजन को लेकर चर्चाओं में रहने वाली परिणिती बीते साल भर से बेरोजगार हैं और उनके पास फिल्म नहीं है।
अपने हर इंटरव्यू में कह रही हैं कि बस जल्द ही उनकी फिल्म की घोषणा होने वाली है। खैर अक्सर कहा गया कि परिणिती का वजन उनके लिए मुश्किल बन रहा है और अंतत उन्होंने इस वजन से निजात पा ली है। मजेदार बात यह है कि यह हीरोइन अब सबको बता रही है कि कैसे उन्हें खान पीने पर नियंत्रण रखना चाहिए कैसे संयमित दिनचर्या जीनी चाहिए ताकि अपने आपको फिट बनाए रख सकें।
उनका अंदाज कुछ ऐसा है कि जैसे उन्होंने इसी तरह खुद को फिट बनाया है। परंतु बॉलीवुड में हो रही चर्चाएं कुछ और ही कह रही हैं।
ताजा तस्वीरें में कड़ी एक्सरसाइज करती दिख रहीं परिणिती की सच्चाई के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने नया फिगर पाने में ऑस्ट्रिया में होने वाले एक डिटॉक्स प्रोग्राम की मदद ली है।
पिछले दो साल में ऑस्ट्रिया बॉलीवुड सितारों के बीच डिटॉक्स प्रोग्राम के लिए काफी मशहूर हुआ है और कहा जाता है कि आलिया भट्ट रानी मुखर्जी से लेकर अर्जुण कपूर और रणबीर कपूर कैटरीना कैफ तक इसकी मदद ले चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि परिणिती ने अपने नए अवतार को पाने के लिए मोटी रकम खर्च की तब जाकर दुबली हो सकी हैं। जानकारों का कहना है कि इस कार्यक्रम में मदद से व्यक्ति एक साल तक अपने आकार में रहता है और भविष्य में उसे फिर वहां जाकर नए सिरे से मदद लेनी पड़ती है। अर्जुन कपूर के बारे में कहा जाता है कि वह अपने वजन को नियंत्रित रखने के लिए नियमित रूप से ऑस्ट्रियाई क्लीनिक की मदद लेते हैं।
परिणिती ऑस्ट्रिया जाकर क्लीनिक की मदद लेने की बात छुपा रही हैं और सबको बता रही हैं कि पिछले एक साल में अनुशासित जीवन की वजह से वह नए रूप में आ सकी हैं। परिणिती ने मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि जिम में मैं बोर हो जाती हूं और कार्डियो तथा वेट करना मुझे अच्छा नहीं लगता।
इसलिए मैंने अपने लिए ऐसा फिटनेस कार्यक्रम चुना जिसमें हर चीज का मिक्स है। इसमें ट्रेडमिल, स्वीमिंग से लेकर केरल का मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू शामिल है।



अन्य समाचार