दोहरीघाट : शिवलिंग पर बनता हो किसी का अधिकार तो तीन दिन में दे सूचना
19 Jul 2022
-थाने के दूसरे मालखाने में पूजन-अर्चन के बाद विराजमान हैं शिवलिंग
बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
दोहरीघाट (मऊ) : सावन मास में सरयू नदी में मिला शिवलिंग दोहरीघाट थाने के दूसरे मालखाने में पूजन-अर्चन के बाद विराजमान है। सफेद धातु का शिवलिंग और एक प्लेट मछुआरों को मिला था। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देश पर थाने के मालखाने में रखा गया है।
प्रमाण के साथ करें सूचित : थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का शिवलिंग पर प्राधिकार बनता हो तो 3 दिन के अंदर पुलिस प्रशासन को प्रमाणित सूचना दे, ताकि शिवलिंग को सावन में स्थापित कराए जा सके। उधर थाने के मालखाने में रखे शिवलिंग के दर्शन-पूजन से ही पुलिसकर्मियों की रोज सुबह ड्यूटी की शुरुआत हो रही है। आम लोग भी थाने में दर्शन को पहुंच रहे हैं।
अन्य समाचार