मऊ में डिवाइडर से टकराई कार, आनंद ओमर बने मददगार
01 Jul 2022
-बहन को ट्रेन पकड़ाने की परवाह किये बगैर मदद में जुटे व्यापारी नेता
-एक को ई-रिक्शा से भेजवाया अस्पताल, नहीं मिला डायल 108 व 112
-पिता उमाशंकर ओमर ने कोतवाल को की काल, मौके पर पहुंची फोर्स
-अस्पताल भेजवाने के बाद ही आइटी मंच के प्रदेश महामंत्री पहुंचे स्टेशन
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आइटी सेल के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर गुरुवार की देर रात घायलों के मददगार बने। शहर कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के समीप शुरु हो रहे डिवाइडर से सीधे अर्टिगा कार को टकराते देख ओमर ने अपनी गाड़ी में ब्रेक लगा दिया। बहन को चौरी-चौरा एक्सप्रेस पकड़ाने जा रहे व्यापारी नेता स्टेशन पहुंचने की परवाह किये बगैर घायलों को गाड़ी से निकालने में जुट गये। एक घायल को उन्होंने ई-रिक्शा रुकवाकर अस्पताल भेजवाया। मदद के लिये 112 व 108 नंबर डायल किया लेकिन नहीं मिला। आते-जाते वाहन चालकों को वह हाथ दिये, पर कोई नहीं रुका। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता व उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर ओमर को दी तो उन्होंने शहर कोतवाल संजय त्रिपाठी को काल किया। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंची और फिर एंबुलेंस। पुलिस ने सड़क पर दूर छिटककर पड़े कार चालक को ई-रिक्शा रुकवाकर अस्पताल भेजा। पैर फ्रैक्चर होने से कराह रही महिला को पुलिसकर्मियों संग आनंद ओमर ने गाड़ी से निकालर स्ट्रेचर पर लदवाकर एंबुलेंस में चढ़ाया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाये जाने के बाद ही ओमर अपनी बहन को ट्रेन पकड़ाने स्टेशन ले गये।
विंध्याचल जा रहे थे कार सवार
अर्टिगा में पांच महिलाएं, एक बच्चा, एक पुरुष व चालक सवार थे। सभी लोग हलधरपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के निवासी हैं। वह कार से दर्शन के लिये विंध्याचल जा रहे थे। दुर्घटना गुरुवार की देर रात एक बजे के समीप हुई। कार भीटी से बाल निकेतन होकर आजमगढ़ मोड़ की तरफ जा रही थी। पावर स्थित मंदिर के समीप पहुंचते ही डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार सात लोग घायल हुए और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
झूमर लाइट बंद होने से हादसा
हादसे का कारण जहाँ से डिवाइडर शुरू हो रहा है वाहन पोल पर लगी झूमर लाइट का खराब होना रहा। नगरपालिका द्वारा लगवाई गई लाइट न जलने से अंधेरे के चलते डिवाइडर नहीं दिख रहा था। इसके चलते ही तेज रफ्तार कार चालक को डिवाइडर नहीं दिखा और गाड़ी सीधे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आनंद ओमर ने बुलंद आवाज से बताया कि पोल में यदि झूमर लाइट जलती रही होती तो शायद यह हादसा बच सकता था।
डीएम-एसपी ने की सराहना
दुर्घटनाग्रस्त कार के घायलों की मदद कर व्यापारी नेता आनंद ओमर द्वारा मानवता की मिसाल पेश करने की जानकारी होने पर डीएम-एसपी ने भी सराहना की। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आनंद व उनके पिता उमाशंकर ओमर व पुत्र आनंद ओमर से कहा कि अगर समाज के सभी लोग विपत्ति में फंसे लोगों की मदद को तत्पर हो जाएं तो समय से अस्पताल पहुंचाकर बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने मदद के लिये आनंद ओमर द्वारा दिखाई गई तत्परता की प्रशंसा की।