योगी के फर्जी ओएसडी पर मऊ में मुकदमा
24 Jun 2022
---खुला फर्जीवाड़ा---
-डीएम को काल कर अवैध कार्य करने का बना रहा था दबाव
-खबर में लगी तस्वीर को लगा रखी है मोबाइल के प्रोफाइल में
-9795817164 नंबर ट्रूकालर पर नाम दिख रहा एनकेएस चौहान
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का फर्जी ओएसडी बना शख्स कानूनी शिकंजे में फंस गया। डीएम को काल कर अवैध कार्य करने का दबाव बनाना उसके लिये भारी पड़ गया। खबर में लगी तस्वीर भले ही सीएम के वास्तविक ओएसडी की हो, लेकिन जालसाज अपने मोबाइल नंबर के प्रोफाइल में इसी को लगा रखा है। जिस नंबर से उसने काल किया था वह 9795817164 नंबर ट्रूकालर में सर्च करने पर एनकेएस चौहान मुख्यमंत्री कार्यालय विशेष कार्याधिकारी दिखा रहा है। डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर उसके नंबर पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के लिये पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है।
सुबह 11.29 बजे आई काल
खुद को सीएम का ओएसडी बताने वाले ने उपरोक्त नंबर से शुक्रवार को दिन में 11ः29 बजे जिलाधिकारी अरुण कुमार के सीयूजी नंबर 9454417523 पर काल किया। काल करने वाले ने अपना परिचय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी आइएएस एनकेएस चौहान के रुप में दिया।
बातचीत के दौरान हुआ संदेह
संस्कारित बातचीत की औपचारिकता के बाद उसने घोसी तहसील क्षेत्र के सरबसपुर निवासी पुष्कर यादव के जमीन संबंधी विवाद का जिक्र किया। पुष्कर की मदद में कार्रवाई करने को आदेशित किया। बातचीत के दौरान डीएम को उसके सीएम के ओएसडी होने पर संदेह हो गया। फोन कटने के बाद उन्होंने सीएम के वास्तविक ओएसडी को काल किया।
ओएसडी बोले, हमने नहीं किया काल
वास्तविक ओएसडी द्वारा डीएम को बताया गया कि जिस नंबर से काल की गई वह न तो उनका नंबर है और न ही उन्होंने काल किया। जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था उसका डिटेल सर्च करने पर ट्रू कॉलर पर एनकेएस चौहान, मुख्यमंत्री कार्यालय विशेष कार्याधिकारी लखनऊ प्रदर्शित हो रहा है। मोबाइल में फोटो भी सीएम के ओएसडी एनकेएस चौहान का ही लगा है।
गिरेबां तक पहुंचने में जुटी पुलिस
फर्जी नंबर से दबाव बनाने का मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सख्त हो गये। उन्होंने काल किये गये मोबाइल नंबर पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया। उसके बाद मोबाइल नंबर को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 0310/2022 के अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 एवं 66क के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी के गिरेबां तक पहुंचने का प्रयास पुलिस ने शुरु कर दिया है।