भूकंप: अफगानिस्तान,पाकिस्तान में 233 मौतें

27 Oct 2015

नई दिल्ली।पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सोमवार को आए भीषण भूकंप से 233 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गये। भूकंप के झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किये गये।

पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के अनुसार सिर्फ पाकिस्तान में भूकंप के कारण 200 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भूकंप से अफगानिस्तान में भी 33 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जिनमें से बारह स्कूली छात्राएं शामिल हैं और उत्तरी नांगरहार प्रांत में सात लोगों की मौत हुई है।

भूकंप से दहशत के कारण लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई। इसका केन्द्र अफगानिस्तान में हिन्दुकुश के पहाड़ों पर फैयाजबाद से 82 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 196 किलोमीटर की गहराई में था।

प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने बताया कि भूकंप से पेशावर में 18, स्वात में आठ, पंजाब में 5, गिलगित बलूचिस्तान में तीन और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि बजौर कबाइली क्षेत्र में चार लोगों की मौत हुई है।कल्लार कहार में में आठ वर्षीय एक बालक और इस्लामगढ़ क्षेत्र में स्कूल की दीवार गिरने से आठ वर्षीय एक बालक की मौत हो गई।

भूकंप से खैबर पख्तूनख्वा में तीन लोग घायल हो गये जबकि सरगोधा में एक महिला की मौत हो गई। भूकंप के केन्द्र के निकट स्थित चित्राल में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि रावलपिंडी के राजा बाजार क्षेत्र में मकान की दीवार गिरने से एक बालक की मौत हो गई।

भूकंप में घायल 194 लोगों को इलाज के लिए स्वात क्षेत्र के एक अस्पताल में और सौ से अधिक लोगों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान के उत्तर- पूर्वी भाग में आये भूकंप से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। भूकम्प का असर देश की राजधानी काबुल के अतिरिक्त भारत और पाकिस्तान पर भी पड़ा।

भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में हिन्दुकुश के पहाड़ों पर फैयाजबाद से 82 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 196 किलोमीटर की गहरायी में था। इसकी तीव्रता पहले रिक्टर पैमाने पर 7.7 बतायी गयी, किन्तु बाद में इसे संशोधित कर 7.6 और अंत में 7.5 बताया गया । अफगानिस्तान के तालोकान शहर में एक स्कूल में भगदड़ मचने से 12 छात्राओं और नांगाहार प्रांत में पांच लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसके मद्देनजर सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों को तत्काल चेतावनी जारी करने एवं लोगों की सुरक्षा के लिए सभी संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिये। सेना प्रमुख राहील शरीफ ने भी प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सैन्य टुकड़ी रवाना कर दी है।

भूकंप से पाकिस्तान में बड़ी तबाही होने की खबरें आ रही है। इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। पीएम मोदी ने ट्वीट भारत की ओर से हर संभव मदद की घोषणा की है।

पाकिस्तान में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण पूरा उत्तर भारत हिल गया है। दिल्ली से सटे राज्यों में भी भूकंप का असर हुआ है। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई। हालांकि अभी तक जानमाल की कोई खबर नहीं आई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मुरादाबाद, गोरखपुर में भी भूकंप के झटके लगे। लोग घरों से बाहर निकले। बहुमंजिली इमारतों से लोग बाहर आये। यहाँ लोग ज्यादा खौफजदा दिखे।देहरादून, रुड़की, हरिद्वार सहित सहित कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। देहरादून सचिवालय में भूकंप महसूस करते ही लोग बाहर की ओर दौड़े।



अन्य समाचार