हाईस्कूल : मऊ की एक और बेटी का यूपी में आठवां स्थान
18 Jun 2022
-दुलारी देवी विद्यावती इंटर कालेज की छात्रा हैं अंजलि चौहान
-हर्षिता शर्मा ने 579 तो अंजलि ने हासिल किया 578 अंक
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : यूपी बोर्ड के शनिवार को जारी हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जिले की दो बेटियों ने डंका बजाया। टाप टेन की लिस्ट में जिले के मधुबन इलाके के सुभागी देवी इंटर कालेज की छात्रा हर्षिता ने सातवां तो इसी क्षेत्र की अंजलि चौहान ने आठवां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। दोनों बेटियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कुछ ही देर में बुलंद आवाज पर दोनों होनहारों से बातचीत कर विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी।
बेटियों की सफलता का बजा डंका
इस बार भी हाईस्कूल की परीक्षा में बेटों से बेटियां आगे रहीं। बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.69 रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 है। मधुबन तहसील क्षेत्र के सुभागी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा हर्षिता शर्मा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2022 के परिणाम में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त किया है। हर्षिता शर्मा ने 600 में कुल 579 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। वहीं हर्षिता से महज एक अंक कम 578 अंक हासिल कर अंजलि चौहान ने सूबे में आठवां स्थान हासिल किया। अंजलि मधुबन तहसील क्षेत्र के बस्तीबर्सी निधियांव बेलौली स्थित दुलारी देवी विद्यावती इंटर कालेज की छात्रा है। दोनों बेटियों की सफलता का चहुंओर डंका बज रहा है।
टापटेन की लिस्ट में यह होनहार
पहली रैंक : प्रिंस पटेल (कानपुर) - 586 अंक।
दूसरी रैंक : संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद) और किरण कुशवाहा (कानपुर ) - 585 अंक।
तीसरी रैंक : अनिकेत शर्मा (कन्नौज) - 584 अंक।
चौथी रैंक : पलक अवस्थी (कानपुर नगर) और आस्था सिंह (प्रयागराज) - 583 अंक।
पांचवीं रैंक : एकता वर्मा (सीतापुर), अथर्व श्रीवास्तव (रायबरेली), नैन्सी (कानपुर नगर) और प्रांशु द्विवेदी (कानपुर नगर) - 582 अंक।
छठवीं रैंक : शीतल वर्मा (सीतापुर) - 581 अंक
सातवीं रैंक : ईशिता वर्मा (सीतापुर), कशिश यादव (रायबरेली) और हर्षिता शर्मा (मऊ) - 579 अंक।
आठवीं रैंक : अजय प्रताप सिंह (रायबरेली), राजा यादव (कानपुर नगर), ओमशी सिंह (ललितपुर), अंजलि चौहान (मऊ) और आशुतोष कुमार (वाराणसी) - 578 अंक।
नौवीं रैंक : शिव (कानपुर नगर), अनुप्रिया जैन (ललितपुर) और रोशनी निषाद (फतेहपुर) - 577 अंक।