टोयोटो लीवा कार : नया संस्करण
19 Oct 2015
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर कार कंपनिया अपनी कारों के नए मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही हैं। साथ ही कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने व अपनी कारों की बिक्री बढाने के लिए कारौं में नए फीचर्स जोड कर उन्हें नए अवतार में पेश कर रही हैं। इसी क्रम में टोयोटा मोटर्स ने भी अपनी कार लीवा को नए अवतार में लॉन्च किया है।
टोयोटा ने लीवा में कई नए फीचर्स नए दिए हैं। कंपनी ने लीवा में रियर रूफ स्पवॉयलर, ब्लैक ग्रिल जैसे नए फीचर्स को जोडा है। साथ ही कंपनी ने लीवा में डुअल फ्रंट एयरबैग और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट को शामिल किया गया है। साथ ही कंपनी इस कार पर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। कंपनी ने लीवा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.76 लाख रूपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रूपये रखी गई है।
अन्य समाचार