बड़रांव की बेटी बनी प्रोबेशन अधिकारी
03 Jun 2022
-झारखंड की सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग में हासिल किया 131वां रैंक
-दूसरे प्रयास में मिली सफलता, आइएएस बनने का निर्धारित किया है लक्ष्य
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : बड़रांव ब्लाक के भेलऊर चंगेरी (पूरैना) की बेटी मनीला राजभर ने घर-परिवार सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उसने झारखंड प्रांत के सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग में 131वां रैंक हासिल किया है। उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ है। इस सफलता से परिवार व नात-रिश्तेदार खुश हैं। दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाली मनीला का लक्ष्य आइएएस बनने का है। नौकरी करते हुए अपनी तैयारी जारी रखने का निर्णय लिया है।
माता-पिता व पति को दिया श्रेय
मनीला पूरैना निवासी शीतल राजभर की पुत्री हैं। वह एमबीए करने के साथ ही एमए व एमएड भी हैं। मनीला बुलंद आवाज से बातचीत में कहा कि वह दो वर्ष से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी। दूसरी बार में यहां तक सफलता मिली है। आगे तैयारी जारी रखनी है। उनका सपना आईएएस बनने का है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने पति डा. प्रदीप भारद्वाज को दिया।
शादी के बाद पति ने बढ़ाया मनोबल
कहा कि उसके पति शादी के बाद भी मेरा मनोबल बढ़ाये रखा, जिसका परिणाम है कि यहां तक पहुंच सकी हूं। अभी और सफर तय करना है। मनीला के पिता झारखंड में कोल फिल्ड में काम करते हैं। वहीं माता मंजू कुमारी शिक्षा विभाग में अधिकारी हैं। उनके चयन पर ओमप्रकाश राजभर, निखिल राजभर, जयप्रकाश, शम्भू यादव, धर्मवीर, राजेश सिंह ने खुशी का इजहार किया।