मऊ में 96 हजयात्रियों को चार जून को लगेगा टीका
03 Jun 2022
-अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हज ट्रेनरों से संपर्क साधने की किया अपील
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज यात्रा पर जाने वाले जिले के 96 हजयात्रियों को चार जून 2022 को टीका लगेगा। जिला मुख्यालय पर तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कालेज पहाड़पुरा पर सुबह साढ़े आठ से साढ़े 11 बजे तक टीकाकरण होगा। इस दौरान प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हाजियों के टीकाकरण के लिये राज्य हज समिति ने ट्रेनर नामित किया है। इनमें फुजैल अहमद उजाला फैब्रिक्स, मलिक टोला नई बस्ती (मो.9838574204), जावेद रियाज दानियाल, खीरीबाग रोड (मो.9935432325), हाजी अब्दुल कयूम मलिक टोला (मो.9751487112), अमीरउद्दीन अंसारी मानिकपुर असना घोसी (मो. 9473820714) व इम्तियाज अहमद भटकुंआ पट्टी दयाराय (मो. 9889711412) शामिल हैं। उन्होंने हजयात्रियों से अनुरोध किया है कि उक्त ट्रेनरों से संपर्क साधकर प्रशिक्षण केंद्र पर समय के अंतर्गत उपस्थित होकर टीका लगवायें।