मऊ में आरोग्य शिविर में 280 मरीज हुए लाभान्वित
30 May 2022
-अच्छी सेहत हमारी सबसे बड़ी पूंजी : डा.अरविंद श्रीवास्तव
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : आरोग्य भारती के तत्वावधान में मुसहर बस्ती हकीकतपुरा में रविवार को निःशुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 280 बेहद जरूरतमंद गरीब आदिवासी वनवासी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यकतानुसार ख़ून की जांच कर दवा मुफ्त दी गई। आरोग्य भारती मऊ के संरक्षक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गंगासागर सिंह व आरोग्य भारती के अध्यक्ष होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. अरविंद श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से भगवान धन्वंतरी के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
जनपद के सभी गांवों में लगेगा शिविर
डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आरोग्य भारती ने यह तय किया है कि जनपद के सभी गांव को रोगमुक्त करने के लिए निरंतर आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा। बिना किसी दवा के हरेक व्यक्ति अपना रहन-सहन, खान-पान एवं जीवन शैली में छोटे-छोटे परिवर्तन कर कैसे पूर्णरूपेण स्वस्थ रहे, इसके लिए जागरूक किया जाएगा।
हड्डियों की मजबूती को नियमित करें धूप स्नान
डॉ. गंगा सागर सिंह ने कहा कि हड्डियों की मजबूती के लिए नियमित धूप स्नान एवं रात में सोने के पहले दूध का सेवन बहुत जरूरी है। जिला चिकित्सालय मऊ की महिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकांश महिलाएं व किशोरियां काफी कमजोर हैं। इनमें खून की कमी है। ऐसे में अपने खानपान में हरी साग-सब्जियां, ताजे फल, गुड़ इत्यादि का सेवन कर सेहतमंद बन सकती हैं।
सुबह-शाम दोनों टाइम करें ब्रश
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय औढ़ेकर ने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए सुबह-शाम ब्रश करने व सप्ताह में एक बार गुनगुना पानी और फिटकरी से कुल्ली करने की सलाह दी। इस अवसर पर आरोग्य भारती के सचिव डॉ. क्रांति, प्रांत संयोजक डॉ. वरुण आनंद, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. दुर्गेश कुमार सिंह, डॉ. निशांत, डॉ. अनुज कुमार ने बड़े मनोयोग से आए हुए मरीजों की सेवा की।
बीमारियों पर काबू को बताया योग
योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता, संजीत कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग तरह के योग के बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया। खून इत्यादि की जांच पैथोलॉजिस्ट प्रफुल्ल खरवार के द्वारा की गई। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत सचिव बृजवासी, मुसहर बस्ती के जंगली प्रसाद, गोपाल, सीता देवी ने लोगों को शिविर का लाभ उठाने में सराहनीय योगदान किया।