रानीपुर में प्रतिभाओं का बटोर, हुआ सम्मान
18 May 2022
-कम्पोजिट विद्यालय करमी से पढ़कर निकली प्रतिभाओं का वार्षिकोत्सव में सम्मान
-एमएलसी रिशू सिंह व बीएसए ने प्रतिभाशाली बच्चों को सराहा, किया गया पुरस्कृत
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के करमी स्थित इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट विद्यालय का बुधवार को वार्षिकोत्सव मना। मुख्य अतिथि एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू ने विद्यालय के पुस्तकालय का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि बीएसए डा.संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। अध्यक्षता जनता पीजी कालेज रानीपुर के पूर्व प्राचार्य ध्रुवनाथ सिंह ने की। इस दौरान इस स्कूल से पढ़कर सरकारी सेवा में विभिन्न पदों पर कार्यरत प्रतिभाओं का बटोर हुआ। उन्हें भी सम्मानित किया गया।
छात्रवृत्ति से लाभांवित हुए बच्चे
बच्चों ने सामूहिक रुप से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। अतिथियों को बैज लगाया। स्वागत गीत, एकांकी, समूह गीत, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। साथ ही स्वर्गीय दलसिंगार सिंह छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने वाले कक्षा से आठ तक के प्रत्येक बच्चे को एक हजार दो सौ रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
तलहटजहां को विनम्रता का पुरस्कार
कक्षा आठ की तलहटजहां को विद्यालय के सबसे शालीन, विनम्र और अनुशासनित विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया। 23 सेकेंड में अंग्रेजी के 159 शब्द पढ़ने वाले कक्षा सात के उज्जवल सिंह को व उत्कृष्ट अंग्रेजी भाषण देने पर कक्षा आठ की संजना को पुरस्कृत किया गया। संचालन कर रहे शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष बलिरामचंद्र सिंह ने बताया कि इस विद्यालय से पढ़कर निकले 369 प्रतिभावान सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं।
इन्होंने यहीं पढ़कर पाया मुकाम
इसी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर मुकाम पाने वाले नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, दंत चिकित्सक डा.खलिकुज्जमा, प्रवक्ता डा.तनवीर आलम, सहायक अध्यापक वरुण कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राहुल सिंह, सहायक अध्यापक रोहित सिंह, वन विभाग के अभय सिंह, नहर विभाग के अर्जुन सिंह, एफसीआइ के प्रताप नारायन सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, किशोर यादव, ग्रामप्रधान बृजेश कन्नौजिया, शिवशंकर सिंह, बसंत, अभिषेक, राणाप्रताप, अंजू, विभा, सुशीला, श्यामा, सीमा सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।