बचपन के दोस्तों से भी बढ़कर निकली फेसबुक की दोस्ती

07 May 2022

-पत्रकार ऋषिकेश पांडेय की शादी की सालगिरह पर बधाई देने असम से आ पहुंची मनोरमा
-चाय बगान के मैनेजर पति आनंद पांडेय भी आये साथ, आज महल में आगंतुकों का स्वागत
-आज अखबार मऊ के ब्यूरो चीफ व उनकी पत्नी को गाजीपुर सदर विधायक ने भी दी बधाई 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
अमूमन फेसबुक पर गैर प्रांतों व दूसरे देशों के लोगों से होने वाली दोस्ती बस सोशल प्लेटफार्म तक ही सिमटकर रह जाने वाली मानी जाती है। लोग बचपन व सहपाठी दोस्तों के ही सुख-दुख में शामिल होने का दावा करते फिरते हैं। इन सब दावों को खारिज कर फेसबुक की दोस्ती भारी पड़ गई। फेसबुक पर आज अखबार के ब्यूरो चीफ ऋषिकेश पांडेय की मनोरमा उर्फ पम्मी पांडेय की दोस्ती बचपन के दोस्तों से बढ़कर निकली। महिला होने के बावजूद पम्मी ने अपने दोस्त होने का फर्ज निभाया। असम से अपने पति के साथ ऋषिकेश पांडेय व उनकी पत्नी बृजलता पांडेय को 30वीं शादी के सालगिरह की बधाई देने तीन मई 2022 को दुल्लहपुर स्थित उनके घर आज महल आ पहुंची। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम पर पत्रकार का पूरा परिवार आश्चर्यचकित रह गया। आज महल में आगंतुक दंपति का पूरे परिवार ने दिल खोलकर स्वागत किया। वह परिवार में ऐसे घुल-मिल गईं, जैसे ऐसा लग रहा था मानों अरसे से उनकी फ्रेंडशिप हो। इसके अलावा गाजीपुर सदर के सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री जैकिशन साहू भी पत्रकार दंपति को बधाई देने उनके घर पहुंचे थे। बधाई तो अन्य भी कई लोगों ने दी, लेकिन सबसे चर्चा का विषय पम्मी व उनके पति रहे। 
सिल्चर में अध्यापक हैं मनोरमा
घर आने से पहले भी पत्रकार परिवार मनोरमा पांडेय के बारे में बहुत कुछ नहीं जानता था। यहां आने पर विचारों के आदान-प्रदान के दौरान पता चला कि उनकी जन्मभूमि कोलकाता है। उनकी शादी बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के आनंद पांडेय से हुई है। उनके पति आनंद पांडेय चाय बागान के मैनेजर हैं। मनोरमा असम के सिल्चर में प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यापक हैं। वह फेसबुक पर काफी सक्रिय रहती हैं। रसड़ा से ताल्लुकात के चलते वह मऊ व आसपास की खबरों को अपने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले ऋषिकेश पांडेय की करीब तीन साल पहले फेसबुक फ्रेंड बन गईं। उन्हें ऋषिकेश पांडेय व बृजलता पांडेय की शादी की दो मई 2022 को 30वीं सालगिरह की फेसबुक से जानकारी हुई तो उन्होंने आमने-सामने मिलकर बधाई देने की ठान ली और पति संग तीन मई को आ पहुंची पत्रकार के घर। धार्मिक आस्था होने के चलते उन्होंने पति संग शनिवार को बनारस में एक आश्रम में पहुंचकर सौ लोगों को भोजन कर पुण्य कमाया। इधर पत्रकार का परिवार उनके घर आने से उनके प्रति कृतज्ञ है। 



अन्य समाचार