मऊ की बहू की पेंटिंग को अमेरिका की पत्रिका ने कवर पेज पर दिया स्थान
05 May 2022
-मेघवर्ण आर्ट गैलरी की संस्थापक रचना राणा हैं एमफील, कला व संस्कृति मंत्री को सौंपी पेटिंग
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : कला एवं संस्कृति कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को मेघवर्ण आर्ट गैलरी की संस्थापक रचना राणा की पेंटिंग भेंट की गयी । रचना राणा मऊ की निवासी हैं। वह घोसी तहसील क्षेत्र के रसड़ी गांव निवासी वेतनभोगी सहकारी ऋण समिति बेसिक शिक्षा के जिलाध्यक्ष रामप्रभाव सिंह की पुत्रवधू हैं। वह दृश्य कला में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से एमफ़ील हैं। उन्होंने दिल्ली आने के बाद मेघवर्ण आर्ट गैलरी की स्थापना की। इनकी कलाकृतियाँ देश विदेश में प्रचलित हो रही हैं। पिछले माह इनकी शिव- शक्ति पेंटिंग को इल्लिनोय, शिकागो अमेरिका से प्रकाशित पत्रिका दृष्टि के कवर पेज पर स्थान दिया गया था। इन्होने शिवलिंग की बनाई गयी पेंटिंग से यह सन्देश दिया है कि शिव पूज्यनीय होने के साथ-साथ उत्सव के भी प्रतीक हैं।
अध्यक्ष ने भी की सराहना
इनकी कला की प्रशंसा नगमा, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष अद्वैत गड़नायक ने भी किया। रचना अब मुख्य रूप से भगवान श्रीराम के जीवन के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही हैं। दृश्य कला के माध्यम से श्रीराम जी के जीवन आदर्शों को दिखाने की उनकी कोशिश जारी है। इसे अन्तराष्ट्रीय पटल पर ले जाने का भी उनका लक्ष्य है। कला एवं संस्कृति मंत्री ने रचना राणा की पहल पर अक्टूबर माह में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन आदर्शों को उकेरती चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया है।