मधुबन : मुहम्मदपुर हसनपुर में कलश यात्रा से यज्ञ का आगाज
05 May 2022
-गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में लगे धर्म की जय हो के नारे
बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : पंचकुंडात्मक शिव शक्ति यज्ञ स्थल मुहम्मदपुर हसनपुर से बुधवार की प्रातः भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल से चलकर कलश यात्रा सूरजपुर के सरयू नदी के तट पर पहुंची। वहां 108 कलश में वेद मंत्रों से अभिमंत्रित जल भरा गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां और पुरुष पीले परिधान धारण किए हुए चल रहे थे। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन हर हर महादेव, जय माता दी, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ हत्या बंद हो, गंगा पवित्र हो के गगनभेदी उद्घोष के साथ हाथों में भगवा ध्वज लिए चल रहे थे। कलश यात्रा जिस जिस मार्ग से गुजरी लोगों ने उसका भरपूर स्वागत किया। सूरजपुर में वरुण पूजन करने के बाद जल भरकर कलश यात्रा भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यहां यज्ञ मंडप में वैदिक रीति नीति के अनुसार कलश स्थापित किए गए।
शाम पांच से रात आठ बजे तक प्रवचन
पांच दिवसीय महायज्ञ एवं सत्संग प्रवचन की शुरुआत हुई। पांच दिन तक रोज शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक कथावाचक पंडित शीतल प्रकाश प्रदीप अपने प्रवचनों से जीवन की सीख देंगे। आगामी 8 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। कलश यात्रा का नेतृत्व यज्ञ आचार्य पंडित रेवती रमण तिवारी ने किया। इस कलश यात्रा में जय प्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव, राम विलास भारती, राजेन्द्र प्रसाद, राम वृक्ष यादव, हीरा यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।