अमिला में मंदिर जीर्णोद्धार को हुआ भूमि पूजन
03 May 2022
बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
अमिला (मऊ) : अमिला नगर पंचायत के कायस्थ टोला स्थित सिद्ध प्राचीन मां दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये मंगलवार को भूमि पूजन हुआ। अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद श्रीवास्तव की अगुवाई में विद्वानों ने मंत्रोच्चार से भूमि पूजन कराया। कस्बावासियों व क्षेत्रवासियों के हाथों संकल्प दिलाकर गणेश पूजन व मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों के पूजन के पश्चात रुद्राभिषेक हुआ। इस मौके पर रूबी श्रीवास्तव, कौशल, सुधाकर राय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राजेश, विनोद पांडेय, अमन, विजय, अखिलेश राय, श्यामनारायण राय, रामपलक मौर्य, रवि शंकर चौरसिया, हरिकेश यादव आदि भक्त मौजूद रहे।
अन्य समाचार