दोहरीघाट में हठ साधना से मंगा दी आग 

03 May 2022

-गोंठा में काशीदास पूजनोत्सव में लगे जयकारे 

बुलंद आवाज रिपोर्टर
------------------
दोहरीघाट (मऊ) :
क्षेत्र के गोठा गांव में राजेंद्र यादव और महेंद्र यादव ने मंगलवार को काशीदास बाबा का पूजन कराया। पूजा मंडम का भक्त नर-नारी परिक्रमा करते रहे। पंथी लोचन का हठ साधना का चमत्कार देख लोग नतमस्तक हो गये। विविध मंत्रों को पढ़ते हुए हठ साधना से पोपली में समय अग्नि प्रज्जवलित कर दिया। खौलते हुए दूध में हाथ डाल उससे स्नान किया। बच्चों को भी स्नान कराया। इसे देखकर लोगों आस्थावानों ने जयकारा लगाया। 
भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद 
पूजा के दौरान वृंदावन बिहारी लाल, वनशक्ति देवी के जयकारों से उत्सव स्थल गूंजता रहा। पूजा समाप्त होने पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर सुभाष यादव, विनय यादव, जयप्रकाश बरनवाल, अभिषेक कुमार दुबे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 



अन्य समाचार