अमिला में अक्षय तृतीया पर दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार
02 May 2022
बुलंद आवाज रिपोर्टर
-------------------
अमिला (मऊ) : अमिला नगर पंचायत के कायस्थ टोला स्थित सिद्ध प्राचीन मां दुर्गा मंदिर का अक्षय तृतीया पर तीन मई 2022 को जीर्णोद्धार होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद श्रीवास्तव की अगुआई में भूमिपूजन होगा। विद्वानों द्वारा कस्बावासियों व क्षेत्रीय भक्तों के हाथों संकल्प कराया जाएगा। गणेश व मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों के पूजन के पश्चात रुद्राभिषेक होगा। खबर में लगी तस्वीर जीर्णोद्धार के बाद दिखने वाले मंदिर के स्वरुप की है।
अन्य समाचार