भोजपुरी स्टार पवन सिंह पत्नी से लेंगे तलाक 

30 Apr 2022

-ज्योति सिंह कई माह से रह रहीं मायके में, मांगी साढ़े तीन लाख रुपये प्रतिमाह क्षतिपूर्ति
-अभिनेता ने नौ अक्टूबर 2021 को आरा फेमिली कोर्ट में दाखिल की थी तलाक की अर्जी
-तारीख पर नहीं पहुंचे पवन सिंह, सुनवाई के लिये न्यायालय ने 26 मई की तिथि की मुकर्रर  

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
आरा :
भोजपुरी स्टार व गायक व पवन सिंह ने फिल्मों में सफल पति होने के बहुत से किरादार निभाये, लेकिन असल जीवन में उनका दाम्पत्य जीवन सही नहीं चल रहा। वह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेंगे। ज्योति कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं। ज्योति ने साढ़े तीन लाख रुपये प्रतिमाह क्षतिपूर्ति की मांग की है। तलाक की अर्जी पवन सिंह ने आरा फेमिली कोर्ट में नौ अक्टूबर 2021 को दाखिल की थी, लेकिन सुनवाई होने पर मीडिया के संज्ञान में मामला अब आया है। पिछले दिनों तारीख पर पवन सिंह तो नहीं पहुंचे, अलबत्ता ज्योति पहुंची थीं। न्यायालय ने सुनवाई के लिये अगली तिथि 26 मई 2022 को मुकर्रर की है। 
पहली पत्नी ने की थी खुदकुशी 
पवन सिंह आरा के जोकहरी के रहने वाले हैं। उनकी पहली शादी वर्ष 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। वह भी रिश्ता ठीक नहीं चला जिसका नतीजा यह हुआ कि नीलम सिंह ने साल भर बाद ही आठ मार्च 2015 को खुदकुशी कर ली। उनका शव पंखे से लटकता मिला था। आत्महत्या का स्पष्ट कारण तो नहीं पता चला लेकिन नीलम की बहन ने आरोप लगाया था कि काम की व्यस्तता के कारण पवन सिंह पत्नी को समय नहीं दे पाते थे। इस कारण वह तनाव में रहती थी। शायद इसी वजह से अपनी जान दे दी। 
बलिया लेकर पहुंचे थे बारात 
इसके बाद पवन सिंह ने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। छह मार्च 2018 को बलिया के चितबड़ागांव में नेशनल हाइवे 31 के किनारे स्थित होटल में धूमधाम से ज्योति को उन्होंने जीवन साथी बनाया। पवन सिंह उसी होटल में अपने गांव से बारात लेकर पहुंचे थे। शादी के कुछ समय तक तो ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में इस संबंध में भी खटास आ गई। इसके बाद पवन सिंह ने ज्योति से मुक्ति पाने की सोच नौ अक्टूबर 2021 को आरा फेमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। पत्नी ने भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही साढ़े तीन लाख रुपये प्रति महीने क्षतिपूर्ति की मांग की है। ज्योति सिंह ने जज के सामने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। इस प्रकरण को लेकर पवन सिंह के कुछ प्रशंसक हताश और निराश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग पवन सिंह में तो कुछ ज्योति सिंह में कमी बता रहे हैं।  
 



अन्य समाचार