परदहां के प्रदीप सिंह ने हथियाया कांस्य पदक 

29 Apr 2022

-हरदसपुर गांव में खुशी का माहौल 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
सेना में दूरसंचार सिग्नल में हवलदार प्रदीप सिंह ने प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। प्रदीप परदहां ब्लाक के हरदसपुर गांव के निवासी हैं। उनकी सफलता से घर-परिवार सहित गांववासियों में खुशी की लहर है। प्रदीप सिंह ने बीते 23 से 26 अप्रैल तक गाजियाबाद में हुई प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इसमें उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ। उन्हें कांस्य पदक से नवाजा गया। प्रदीप सिंह ने बताया कि खेल जीवन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। शूटिंग में उनकी शुरु से ही रुचि रही है। 
 



अन्य समाचार