रानीपुर में मच्छरों पर वार करने का आह्वान
26 Apr 2022
-विश्व मलेरिया दिवस पर बचाव के बताए गए उपाय
बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : विश्व मलेरिया दिवस पर रानीपुर सीएचसी में केन्द्र अधीक्षक डा.दिनेश कुमार के नेतृत्व मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मलेरिया से बचने के लिए हर रविवार, मच्छरों पर वार का आह्वान किया गया। मलेरिया के रोकथाम हेतु साफ-सफाई, जलभराव प्रबंधन, कूलर, टंकी, नाला आदि की सफाई करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। केंद्र अधीक्षक ने कहा कि मलेरिया एक गंभीर और घातक बीमारी है। इससे हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है। यह बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है। इसके रोकथाम हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के आह्वान पर प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रुप मे मनाया जाता है।
परजीवी रोगाणु से होता है रोग
उन्होंने कहा कि मलेरिया एक परजीवी रोगाणु से होता है, जिसे हम प्लाज्मोडियम कहते हैं। मलेरिया मच्छरों से फैलने वाली एक ऐसी बीमारी है जो मानव शरीर के सम्पर्क में आते ही इंसान को बहुत तेज भुखार, पसीना, ठंड और कँपकँपी, सिरदर्द, माँसपेशियों में दर्द, थकान, जी मचलना, उल्टी, दस्त होने लगता है। यदि समय पर इसका सही इलाज नहीं किया जाय तो मानव को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सीएचसी केन्द्र उपाधीक्षक डा.इस्तेखार अहमद अंसारी ने मलेरिया रोग के लक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मलेरिया में व्यक्ति को प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक बुखार रहता है। यह व्यक्ति को 10 से 12 दिन तक प्रभावित करता है।इसके मुख्य लक्षण बुखार के साथ ठंड लगना, उल्टी, दस्त, पसीना आना तथा 100 डिग्री से ऊपर बुखार का होना है। हमसब एकजुट होकर जड़ से मिटाने का प्रयास करेंगे, तभी इस बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर पर वीपीएम पूनम सिंह, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक हुमैरा खातून सहित आशा संगिनी मौजूद रहीं।