मऊ : तीन अस्पतालों पर 107 मरीज लाभान्वित
25 Apr 2022
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाकोट, सचुई व खुरहट में स्वास्थ्य मेला
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैयाकोट,सचुई और खुरहट में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। सर्दी, खाँसी, बुखार, दर्द, चर्म रोग, गैस्ट्रो, ब्लडप्रेशर, शुगर तथा दमा के 107 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैयाकोट पर प्रभारी डा.सौरभ सिंह, डा.फिरोज अहमद खान की देखरेख में 25 पुरूष,14 महिला और 4 बच्चे सहित कुल 39 मरीजों को लाभ दिया गया। सचुई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा.एस.पी.तिवारी, डा.त्रिभुवन राम की मौजूदगी में 10 पुरुष,12 महिला, 3बच्चे सहित कुल 25 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट पर केन्द्र प्रभारी डा.कमलेश गुप्ता, डा.राजेश कुमार की मौजूदगी में 17 पुरुष,14 महिला, 8 बच्चे सहित 39 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया।