टीसी ने ट्रेन से धक्का दिया, महिला की मौत

27 Sep 2015

शाजापुर। बेरछा रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से टीसी ने एक 55 वर्षीय एक महिला को धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान ओमप्रकाश टेमरे के रूप में हुई। मृतका के बच्चों ने आरोप लगाया कि सामान्य डिब्बे में जगह नही होने के कारण आरक्षित डिब्बे में चढ़ने पर उसकी मां और अन्य यात्रियों को टीसी ने धक्का दे दिया था। उसकी मां संभल नही पाई और चक्के के नीचे आ गई।

मैक्सी पुलिस के प्रभारी ने घटना की पुष्टि की लेकिन कहा कि टेमरे को धक्का दिया गया है या गिरने से मौत हुई है, यह जांच का मामला है। पीड़िता अपने बच्चों के साथ अपने एक रिश्तेदार के शोक संतप्त परिवार से मिलने के बाद शाजापुर से भोपाल लौट रही थी।

कुछ एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब कुछ यात्री आरक्षित डिब्बे में चढ़ गए तो टीसी उन पर चिल्लाया और उनसे बेरछा स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर जाने को कहा। उतरते समय टेमरे का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गईं।



अन्य समाचार