वाराणसी एयरपोर्ट पर कारतूस संग पकड़े गये भाजपा नेता
19 Apr 2022
-सीआइएसएफ की जांच में हैंडबैग में मिल गये सात जिंदा कारतूस
-दिल्ली जा रहे थे शैलेश वर्मा, गलती से कारतूस आने की दी दलील
-व्हाट्सएप पर मंगाया शस्त्र लाइसेंस, जांच के बाद किये गये रिहा
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
वाराणसी : हवाईजहाज से यात्रा के दौरान साथ लेकर चल रहे सामानों को विधिवत चेक न करना भाजपा नेता को मंगलवार को भारी पड़ गया। दिल्ली का विमान पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचते ही सामानों की चेकिंग के दौरान बैग में रखे सात जिंदा कारतूस संग पकड़ लिये गये। उनकी यात्रा तो रद्द हुई ही, सीआइएसएफ व पुलिस के तरह-तरह के सवालों का जवाब भी देना पड़ा। भाजपा नेता ने गलती से बैग में कारतूस चले आने की दलील दी। उन्होंने खुद को लाइसेंसी असलहाधारी बताते हुए व्हाट्सएप पर शस्त्र लाइसेंस की कापी मंगाकर दिखाई। जांच में संतुष्ट होने के बाद कारतूस जब्त कर उन्हें छोड़ा गया।
स्कैनिंग के दौरान दिखे कारतूस
सीआइएसएफ द्वारा पकड़े गये भाजपा नेता शैलेश वर्मा वाराणसी चौक क्षेत्र के सुडिया के निवासी हैं। उन्होंने बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जाने का टिकट बुक करा रखा था। मंगलवार की दोपहर वह फ्लाइट पकड़ने के लिये एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अंदर प्रवेश से पहले सीआइएसएफ के जवानों द्वारा सामान व यात्रियों की चेकिंग के दौरान उनका भी बैग मशीन में डालकर अंदर रखी वस्तुएं स्कैन की गईं। इस दौरान उनके हैंड बैग में मैगजीन सहित सात जिंदा कारतूस मिले।
यात्रा का मंसूबा नहीं हुआ पूरा
हैंडबैग में कारतूस मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सीआइएसएफ के जवानों ने शैलेश को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही वाराणसी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में शैलेश ने बताया कि वह लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं। गलती से कारतूस बैग में चला आया। उन्होंने व्हाट्सएप पर मंगाये गये लाइसेंस को दिखाने के बाद सीआइएसएफ के जवानों से इंडिगो विमान से दिल्ली की यात्रा करने देने को बहस की। बावजूद इसके जवानों ने कायदे-काननू का हवाला देते हुए उनकी यात्रा रद्द कर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया।
कारतूस को पुलिस ने किया जब्त
सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सिक्योरिटी होल्ड एरिया में यात्रियों के बैग की जांच के दौरान एक यात्री के बैग से मैगजीन सहित सात जिंदा कारतूस बरामद हुआ। यात्री को फूलपुर पुलिस को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया। उधर फूलपुर पुलिस ने यात्री की पहचान के कागजात समेत अन्य आवश्यक कागजात देखने के बाद बरामद कारतूस को जब्त करने के बाद ही बीजेपी नेता को छोड़ा।