लालू बोले, एनआरआई सीएम खोज रहे हैं मोदी

27 Sep 2015

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह बिहार के लिए एनआरआई सीएम उम्मीद्वार खोजने अमेरिका गए हैं।

लालू ने कहा कि बिहार के लिए सीएम पद का एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं मोदी क्योंकि बिहार में तो कोई काबिल चेहरा इनके पास है नहीं।

उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव को लेकर राजग और महागठबंधन के बीच जमकर चुनावी तीर चल रहे हैं। लालू, नीतीश ने राजग पर हमले तेज कर दिए हैं तो पीएम मोदी भी 2 अक्टोबर को राज्य में चुनावी रैली करने आ रहे हैं।



अन्य समाचार