पटेल आरक्षण आंदोलन के समर्थन में दी जान

27 Sep 2015

राजकोट। गुजरात में ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के एक व्यक्ति ने मौजूदा आंदोलन के समर्थन में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। राजकोट तालुका थाने के उप निरीक्षक नागजीभाई गरधारा ने कहा, 'ववादी इलाके में 34 साल के उमेश पटेल ने अपनी फैक्टरी में पंखे से लटककर जान दे दी।'
गुजरात में रिजर्वेशन के लिए आंदोलन कर रहे पटेल समुदाय के एक युवक ने सुसाइड कर ली। शनिवार को राजकोट में उमेश पटेल नाम के लड़के ने जान देने से पहले चार सुसाइड नोट लिखे। सुसाइड नोट में उसने लिखा- मेरे पास न जमीन है न मकान। मैं रिजर्वेशन मांगता हूं तो लाठियां मिलती हैं। माता-पिता का मैं इकलौता हूं। मेरे जैसे अनेक पाटीदार भाई-बहन हैं। मेरे भाई को तुम्हारा भ्रष्टाचार लील गया, अब मैं भी जा रहा हूं। मेरे माता-पिता का सहारा अब कोई नहीं।

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उसने पटेल आरक्षण आंदोलन के समर्थन में यह कदम उठाया है।

नोट में कहा गया है, 'मैं पाटीदार भाइयों से माफी मांगता हूं क्योंकि इस आंदोलन मैं आपके साथ नहीं रह सका। मेरा बलिदान निर्थक नहीं जाना चाहिए।'

अपनी जान लेने से पहले पटेल ने व्हाट्सअप पर एक संदेश भेजा जिसमें इसी बात का उल्लेख किया गया है।



अन्य समाचार