विडियो - पाकिस्तानी रेलवे पुलिस ने मशहूर पत्रकार चाँद नवाब को पीटा
22 Sep 2015
देखिये विडियो की कैसे पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार चाँद नवाब को पाकिस्तानी रेलवे पुलिस ने कैमरे के सामने पीट डाला. चाँद नवाब कराची रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा की जा रही धांधली तथा यात्रियों से धन उगाही के समाचार का कवरेज कर रहे थे तभी सादी वर्दी में रेलवे पुलिस के जवानों ने उन्हें कवरेज करने से रोका तथा चाँद नवाब की झापड़ तथा घूंसों से जमकर पीटाई कर दी.
गौरतलब है की बजरंगी भाईजान में अभिनेता नवाजुद्दीन ने चाँद नवाब का रोल किया था.
अन्य समाचार