मऊ में कबड्डी व क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल
16 Apr 2022
-जनपद स्तरीय आवासीय क्रीड़ा छात्रावास के लिये विशेषज्ञों ने परखी दक्षता
-चयनित खिलाड़ियों की 24 अप्रैल को आजमगढ़ में मंडल स्तर पर होगी परख
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : बलिया मोड़ स्थित डॉ भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को जनपद स्तरीय आवासीय क्रीड़ा छात्रावास के लिए कबड्डी और क्रिकेट का फिजिकल टेस्ट व स्किल टेस्ट का ट्रायल हुआ। इसमें 12 से 15 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 800 मीटर, 10 मीटर शटल रनिंग, 100 मीटर स्प्रिंट, ब्रॉड जंप, दो किलोग्राम का मेडिसिन बॉल थ्रो कराकर फिजिकल टेस्ट लिया गया।
देखी बल्ला पकड़ने की स्टाइल
क्रिकेट में स्किल टेस्ट बैटिंग में बैटिंग स्टाइल, बैटिंग ग्रिप, फ्रंट फुट, बैक फुट डिफेंस ड्राइव, स्टांस व बोलिंग में रनअप, बोलिंग एक्शन, फालोथ्रू का टेस्ट लिया गया। क्रिकेट में 25 व कबड्डी में 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शबरवाल, आकांक्षा यादव (महिला कोच), सुंदरम दुबे (कोच), अनुभव सिंह( फिजिकल कोच) ने खिलाड़ियों के फिजिकल व स्किल को बारीकियों से देखा। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का मंडल स्तर पर फिजिकल स्किल टेस्ट 24 अप्रैल को आजमगढ़ में होगा। कबड्डी के खिलाड़ियों का ट्रायल 19 तारीख को पुनः बलिया मोड़ स्थित डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।