मऊ में मातृशक्ति ने की कन्याओं की अर्चना

09 Apr 2022

-समर्थ नारी-समर्थ भारत संगठन की महिलाओं ने पैर धोकर लगाया तिलक

बुलंद आवाज ब्यूरो

------------------

मऊ :  चैत्र मास के प्रारंभ होते ही नया वर्ष प्रकृति में भी नव चेतना जागृत करता है। किसान खुशहाल होता है। नये अनाज, फल-फूल की पूजा होती है। कलश को धरती का स्वरूप मान सनातन संस्कृति में वसुधैव कुटुम्बकम को ध्यान में रख कर सभी के सुखी व निरोगी होने की कामना की जाती है। इसी उपलक्ष्य में शनिवार को शीतला मंदिर में मातृत्व शक्ति ने 11 कन्याओं की अर्चना की। उनके पैर धुले और तिलक लगाया।

पढ़ने की सामग्री पाकर खिलखिलाईं बेटियां
समर्थ नारी-समर्थ भारत संगठन की महिलाओं ने बदलते परिवेश में, बेटियों को संस्कृति का ज्ञान हो सके इसके लिए कन्या पूजन को संस्कार के साथ जोड़ा। हुए शीतला माता मंदिर में 11 कन्याओं का पूजन अर्चन किया l सभी कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर एक थाली में उनके पढ़ने के लिए कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, फल एवं मीठा रखकर गिफ्ट किया। सभी बच्चियां इसे पाकर खिलखिला उठीं। उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

सम्मान की दृष्टि से पूजन : विनीता

संगठन की जिला संयोजक विनीता पांडेय ने बताया कि कन्याओं का पूजन सिर्फ नवरात्रि में ही नहीं बल्कि हर समय उनको सम्मान की दृष्टि से देख कर किया जा सकता है। हर एक बेटी को चाहे वह भीड़ में हो या अकेली उनको बहन, बेटी एवं मां के रूप देखना भी होगा l कन्या पूजन की तैयारी संगठन की महासचिव नूपुर अग्रवाल एवं सह सचिव ज्योति खंडेलवाल ने किया। साथ में कृष्णा खंडेलवाल, मीना अग्रवाल, ज्योति सिंह, नीलम सर्राफ, ममता जायसवाल, पुष्पा जायसवाल, प्रियंका खंडेलवाल, नीलम पांडेय आदि महिलाएं उपस्थित रहीं l



अन्य समाचार