पंजाबी एक्ट्रेस का शराब के पैग के साथ कातिलाना अंदाज 

06 Apr 2022

-सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी सिंगर हिमांशी खुराना की तस्वीर 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
चंडीगढ़ :
पंजाब की मशहूर सिंगर हिमांशी खुराना की सोशल मीडिया पर इन दिनों कातिलाना अंदाज की तस्वीर खूब वायरल व शेयर हो रही है। अक्सर पंजाबी स्टाइल में सूट पहने नजर आने वाली हिमांशी का बोल्ड अंदाज सामने आया है। 
अस्त हो रहे सूर्य के सामने बोल्ड अंदाज 
हिमांशी का यह अंदाज उनके मालदीव वेकेशन ट्रिप का है। वह ओरेंज कलर की मोनोकनी में दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअल, कुछ गोल्डन कलर की चेन्स और बैस्लेट से कंप्लीट किया है। हिमांशी स्वीमिंग पूल के अंदर ढलते सूरज के सामने कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह पूल के अंदर वाइन के मजे लेती नजर आ रही हैं। पंजाबी एक्ट्रेस का यह बोल्ड अंदज फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि हिमांशी हाल ही में गिप्पी गरेवाल की फिल्म शावा नी गिरधर लाल में नजर आई थीं। वह बिग बास 13 फेम आसिम रियाज को डेट कर रही हैं। 



अन्य समाचार