दोहरीघाट में बोले सद्गुरु महाराज, सत्संग से मिलता है अलौकिक आनंद 

04 Apr 2022

बुलंद आवाज रिपोर्टर 
---------------------
दोहरीघाट (मऊ) :
दोहरीघाट में चल रहे आदिशक्ति महायज्ञ में भक्तों का रेला उमड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मातेश्वरी महाधाम में यज्ञ के दौरान प्रवचन कर रहे पीठाधीश्वर ने सत्संग की महिमा बताई। कहा कि सत्संग से मानव को अलौकिक आनंद प्राप्त होता है इससे उसका कल्याण होता है। 
मां के जयकारों के बीच सद्गुरु महाराज ने कहा कि जो लोग सत्संग में भाग लेते हैं और गुरु के बताए रास्ते को घर जाकर अनसुना कर देते हैं, उन्हें कष्ट उठाना पड़ता है। सत्संग में मां का जो उपदेश सुनता है, सद्गुरु के बताए रास्ते पर साधना, भजन व कीर्तन करता है, मां आदिशक्ति उसके सारे कष्ट को दूर करती हैं। मनुष्य जब संसार में आता है तो दोनों मुट्ठी बांधकर ईश्वर उसे संसार में भेजते हैं। जब संसार से जाने लगता है तो दोनों हाथ खाली रहता है। उसके साथ कोई नहीं जाता है। धर्म-कर्म, दान-पुण्य साथ जाता है। इस अवसर पर दधीचि, योगेश्वर, कुसुम देवी, पूनम देवी, सुनीता, प्रभुनाथ यादव, प्रसिद्ध नारायण राय सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।
 



अन्य समाचार