मऊ दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रहे श्यामल को मिलेगा अंतर्नाद सम्मान
02 Apr 2022
-बनारस में गंगा की लहरों पर बजड़े पर होगा समारोह
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : दैनिक जागरण के मऊ के ब्यूरो चीफ रह चुके कंथा उपन्यास के लेखक श्यामबिहारी श्यामल को 3 अप्रैल को अंतर्नाद सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। जयशंकर प्रसाद के जीवन-युग पर आधारित और लगभग बीस साल के गहन शोध-लेखन प्रक्रिया के बाद इस उपन्यास को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। ओम कोशिश रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक गीतकार पुरुषार्थ सिंह ने बताया कि रविवार को वाराणसी में शाम साढ़े चार बजे अस्सी घाट से राजघाट तक मोक्षदायिनी गंगा की लहरों पर अंतर्नाद का आयोजन किया गया है। इसमें सम्मान-कार्यक्रम के साथ ही उनकी खुद की काव्य-कृति गीता के गीत का लोकार्पण किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन-दर्शन और गीता के महान संदेश को अद्यतन व्याख्या के साथ प्रस्तुत कर रही इस कृति को उत्कर्ष प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
अंजना सिंह सेंगर होंगी मुख्य अतिथि
मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डा. इंदीवर पांडेय विषय प्रवर्तन करेंगे। मुख्य अतिथि कवयित्री डा. अंजना सिंह सेंगर होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे। द्वितीय सत्र में देश के विविध क्षेत्रों से आमंत्रित रचनाकारों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व अंतर्नाद-संरक्षक डा. एनके सिंह व आचार्य पुरंदर पौराणिक, रुद्र प्रताप रामिश तथा मोहित लाम्बा के निर्देशन में आयोजन किया जाएगा।