चिता पर लेटे शव ने दोस्त की उंगली पकड़ी, श्मशान आये डॉक्टर
11 Sep 2015
राजकोट। गुजरात के जेतपुर में अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां चिता पर लेटे शव ने दोस्त की उंगली पकड़ लगी। इस घटना से श्मशान घाट में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मुताबिक जेतपुर में रहने वाले देवेंद्र पंड्या (25) हार्ट पेशेंट थे। काफी इलाज कराने के बाद बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।
खबर के अनुसार राजकोट शहर के जेतपुर में रहने वाले देवेंद्र पंड्या (25) की बुधवार सुबह बीमारी से मौत हो गई थी। देवेंद्र हार्ट पेशेंट थे और पिछले तीन दिनों से सिविल अस्पताल में भर्ती थे। सुबह डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अंतिम संस्कार के लिए शाम को देवेंद्र का शव जेतपुर श्मशान घाट में ले जाया गया। जहां चिता पर लेटे देवेंद के शव ने वहां खड़े दोस्त की उंगली पकड़ ली। देवेंद्र के एक दोस्त के अनुसार जब शिव चिता पर रखा हुआ था और उस पर लकड़ियां रखी जा रही थीं। इसी दौरान देवेंद्र ने उसकी एक उंगली पकड़ ली। यह दृश्य मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने भी देखा और तुरंत डॉक्टर को बुलाया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी श्मशान पहुंच गई थी। लगभग 10 मिनट की जांच के बाद डॉक्टर ने मृत शरीर घोषित कर दिया और इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ।