हार्दिक की चुनौती - 13 सितंबर को करके रहेंगे ‘रिवर्स डांडी मार्च’
06 Sep 2015
पटेल आरक्षण को लेकर एक बार फिर सरगर्मी शुरू हो गई है। आरक्षण के मुद्दे पर अचानक से लाइमलाइट में आए हार्दिक पटेल ने रिवर्स डांडी मार्च को 13 सितंबर को करने का ऐलान किया। पहले उनकी यह यात्रा छह सितंबर रविवार को शुरू होनी थी। मगर, प्रशासन की ओर से इसकी इजाजत नहीं मिलने के बाद यात्रा को टालने का फैसला किया गया। हार्दिक ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत नहीं देती है, तो भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढ़ेंगे।
हार्दिक ने कहा कि हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित रिवर्स डांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी। मगर, हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं। पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय नेता ने कहा कि अगर सरकार इजाजत देने से इनकार करेगी, तो भी वे 13 सितंबर को मार्च निकालेंगे।