मुहम्मदाबाद गोहना में वाह-वाह करते रहे दवा विक्रेता

21 Mar 2022

-शायरना माहौल में मना औषधि विक्रेता जन कल्याण समिति का होली मिलन समारोह

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ :
औषधि विक्रेता जन कल्याण समिति ने रविवार की शाम मुहम्मदाबाद गोहना में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। राजारामजी धर्मशाला में आयोजित समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। कार्यक्रम की शुरुआत सलमान घोसवी की नज्म हम पढ़ते हैं नमाज गंगा में वजू करके से हुई। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा धर्मशाला गूंज उठा। शायर इशराक अजीजी खैराबादी ने अपनी नई नज्म मेरा महबूब है लाजवाब, मेरा महबूब है लाजवाब सुनाकर काफी वाहवाही लूटी। एक-एक लाइन पर दवा विक्रेता वाह-वाह करते रहे। 
दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता 
समारोह में हिंदू-मुस्लिम एकता दिखी। लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। अबीर गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली।  जिला अध्यक्ष शिवजी राय, महामंत्री प्रवीण पाण्डेय, घोसी के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महामंत्री निर्भय पांडेय, मुन्ना सिंह और बसपा प्रत्याशी रहे व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी धर्म सिंह, रमेश सिंह, तीर्थराज सिंह ने संबोधित किया। 
गरीबों को दवा देने की अपेक्षा 
मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना सीएचसी प्रभारी डॉ. गिरीश चंद्रा ने कहा कि औषधि विक्रेता जीवन रक्षक दवाओं को बेचने के साथ-साथ लोगों का कल्याण भी करते हैं। उनसे अपेक्षा करता हूं कि वह हर समय गरीब और असहाय लोगों को बजट न होने पर भी दवा उपलब्ध कराने का प्रयास करें। समिति के अध्यक्ष विष्णु कांत श्रीवास्तव ने कहा कि इस समारोह में अधिक संख्या में  औषधि विक्रेताओं की उपस्थिति गौरवान्वित कर रही है। कहा कि मैं अध्यक्ष रहूं या ना रहूं लेकिन यह संगठन चलता रहेगा और मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि संगठन की मजबूती के लिए इसी तरह आप हर समय अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहिएगा।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति  
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिपाल मद्धेशिया, सुरेंद्र चौहान, भुवाल,  मद्धेशिया, अनिल मौर्य, श्यामलाल, अखलाक अहमद, जयराम गुप्ता, तूफानी चौहान, डॉ. रमेश यादव, रामधनी यादव, प्रदीप गुप्ता, विनोद राय, राजेश यादव,  शाह रजा, पिंटू गोंड़,  हरिराम निषाद, अरविंद गुप्ता, गोल्डी वर्मा, हेमंत गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, आलोक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। संचालन रामधनी यादव ने किया। 



अन्य समाचार