मैगी के वापस आने से पहले रामदेव ने लांच किया आटा नूडल्स

03 Sep 2015

देहरादून। एक तरफ जहाँ मैगी को कुछ राहत मिलाने की खबरें आ रही थी तभी नेस्ले के लिए बाज़ार में एक नयी चिंता आ गयी है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने आज देहरादून में आटा नूडल्स लांच कर दिया। ज्ञात हो की देश की सबसे बड़ी नूडल्स कंपनियों में से एक नेस्ले के जांच में फेल होने और उसमें हानिकारक एमएसजी पाए जाने के बाद बाबा ने यह घोषणा की थी कि वह दिव्य फार्मेसी का हेल्दी आटा नूडल्स बाजार में लाएंगे।

बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि योग पीठ में तैयार हुआ नूडल्स आटे से बना है। लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने हरिद्वार में लोगों को अपने हाथों से परोस कर खिलाया। रामदेव का कहना है कि हमारा टारगेट देश के लोगों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना है। लोगों को स्वदेशी चीजें अपनाना चाहिए। नेस्ले की मैगी बैन के बाद उन्होंने कहा था कि हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए, जो आपके बच्चों को जहर खिलाती हो। रामदेव ने कहा था कि हम बच्चों को वही स्वाद और उनकी पसंद वापस लौटाने की कोशिश करेंगे। इस स्वदेशी नूडल्स में कोई नुकसानदेह चीज नहीं होगी।



अन्य समाचार