कोपागंज के मनीष को राष्ट्रीय पुरस्कार
15 Mar 2022
बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के कोपा कोहना निवासी मनीष कुमार गोंड को चित्रकला के क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। समकालीन चित्रकला के क्षेत्र में चित्र शीर्षक होप, बिटविन द लाइंस में उनके श्रेष्ठ रहने पर चयन किया गया है। उन्होंने पेटिंग के माध्यम से समाज में व्याप्त चुनौतियों एवं उलझनों के बीच भी उम्मीद की किरण होना जरुरी दर्शाया है। यह पुरस्कार इंडियन अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स अमृतसर के द्वारा दिया जाएगा। उन्हें 31 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मनीष हिमांचल प्रांत के केंद्रीय विश्वविद्यालय में कला विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। उनका राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयन होने पर घर-परिवार के साथ ही कोपागंज के लोग भी गौरवान्वित हैं।
अन्य समाचार