घोसी में खुला सोलर व मोबाइल एक्सेसरिज का प्रतिष्ठान 

14 Mar 2022

-महज एक हजार देकर बन सकते हैं डीलर 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ :
घोसी के नवजीवन अस्पताल के समूह में सोमवार को एक और प्रतिष्ठान जुड़ गया। इसका नाम है रामा सोलर व मोबाइल एक्सेसरिज। मझवारा मोड़ के समीप मुख्य मार्ग पर खुले इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन नवजीवन अस्पताल के निदेशक डा.संजय वर्मा की मां भाग्यवती देवी ने फीता काटकर किया। 
सौर उर्जा से पावरलूम चलाने के भी संयत्र उपलब्ध 
डा.राजीव वर्मा ने बताया कि जिले में अपने आप में व्यापक पैमाने पर यह पहला प्रतिष्ठान खुला है। यहां से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डीलरशिप भी दी जाएगी। महज एक हजार रुपये डीलरशिप लेने का चार्ज है। डीलरशिप लेने वाले को पचास हजार के सामान की नकद खरीद करनी होगी। यहां पावरलूम, नलकूप समेत बिजली से संचालित होने वाले हर यंत्रों को सौर्य उर्जा के जरिये चलाने के संसाधन उचित रेट पर उपलब्ध हैं। ईयर फोन से लगायत मोबाइल के सभी सामान यहीं मिल जाएंगे। उद्घाटन के दौरान डा.यशवंत वर्मा, डा.कल्पना सिंह, सूर्यकांत पांडेय, अनिल मिश्रा एडवोकेट, रोहित गुप्ता, रामप्रताप सिंह, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे। 
 



अन्य समाचार