फेसबुकिया प्रेमिका से मिलने लखनऊ पहुंचे प्रेमी की धुनाई 

12 Mar 2022

-मार खाने के बाद भी प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ नहीं लिखवाई रपट
-कोलकाता से फ्लाइट से आया था युवक, युवती के परिजनों ने एयरपोर्ट पर पीटा 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
लखनऊ :
फेसबुकिया प्रेमिका से मिलने लखनऊ पहुंचे प्रेमी की युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर घटी। प्रेमिका के घरवालों से मार खाने के बाद भी प्रेमी ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। वह शनिवार को फ्लाइट पकड़कर कोलकाता के लिये रवाना हो गया। राजधानी में इस घटना की खूब चर्चा है। 
प्राइवेट कंपनी में करता है जाब 
प्रेमी कोलकाता के गंगापुर का निवासी है। वह प्राइवेट कंपनी में जाब करता है। सोशल साइट फेसबुक के जरिये लखनऊ की युवती से उसकी दोस्ती हो गई। एक-दूसरे की पिक्चर व पोस्ट को लाइक व कमेंट करते यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद मैसेजेंर में चैटिंग होने लगी। लगाव और बढ़ा तो मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद वीडियो काल पर वार्तालाप होने लगा। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने को व्याकुल हो गये। मिलने का दिन व समय भी तय हो गया।
चुनाव परिणाम के अगले दिन तय हुआ मिलन 
यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना के अगले दिन 11 मार्च को मिलने की तिथि तय हुई। प्रेमी ने हवाई जहाज की टिकट बुक करा रखी थी। वह फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां बाहर प्रेमिका उसका इंतजार करते मिली। उसने स्वागत किया और दोनों आपस में बातें करने लगे। उधर कुछ माह से प्रेमिका के बदले हावभाव पर परिजनों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने नजर रखनी शुरु कर दी। उन्हें दोनों के बीच प्रेम की बात पता चल गई। इतना ही नहीं प्रेमिका के व्हाट्सएप चैट को चोरी - छिपे चेक कर उनकी मुलाकात की योजना की भी भनक उन्हें लग चुकी थी। 
चुपके से प्रेमिका के पीछे हो लिये परिजन 
प्रेमिका शुक्रवार को घर से निकली तो परिजन भी कुछ दूरी बनाकर उसके पीछे हो लिये। प्रेमी और वह एयरपोर्ट के बाहर बात कर ही रहे थे कि प्रेमिका के परिजन जा धमके। इसके बाद क्या था, प्रेमी पर लात-घूंसे बरसने शुरु हो गये। जमकर धुनाई हुई। मारपीट की खबर मिलते ही चौकी प्रभारी निशू चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवती को साथ लेकर हमलावर भाग निकले। उधर, घायल युवक को पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर युवक ने आरोपितों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया। शनिवार की फ्लाइट से वह कोलकता चला गया। 
 



अन्य समाचार